रतलाम । जैन सौश्यल ग्रुप मध्य प्रदेश रिजन के अध्यक्ष राहुल चपड़ोद ने jsgif के पूर्व उपाध्यक्ष दीपेंद्र कोठारी, मध्यप्रदेश रिजन के उपाध्यक्ष ललित कांठेड एवं कोषाध्यक्ष अमित कोठारी की अनुसशा पर jsg रतलाम सेंट्रल के पूर्वाध्यक्ष निर्मल मेहता को jsg रतलाम झोन का “झोन कोर्डिनेटर मनोनीत किया।
श्री मेहता के मनोनयन पर isg रतलाम सेंट्रल के वर्तमान अध्यक्ष श्री आशीष जी लुनिया, पूर्वध्यक्ष विजेंद्र गादिया, मनोज कटारिया, राजेंद्र गुणावत, प्रफुल्ल लोढ़ा, दीपक डोशी, जयंतीलाल डांगी, अभय सकलेचा, पारस मांडोत, वर्तमान उपाध्यक्ष दिनेश बरमेचा, विरेंद्र सकलेचा, सचिव अभय कोठारी, चितरंजन लुणावत, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जी, गुणवन्त पिरोदिया, प्रचार सचिव मनोज लोढ़ा एवं सेंट्रल परिवार के वरिष्ठ सदस्य महेंद्र नाहर, आज़ाद लोढ़ा, अल्पेश लोढ़ा, संजय श्री श्रीमाल, सुनील आँचलिया के साथ ही मध्य प्रदेश रिजन के पूर्व अध्यक्ष प्रितेश गादिया, रतलाम प्रेस क्लब नवनिर्वाचित सहसचिव नीरज बरमेचा, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष सौरभ कोठारी एवं jsg रतलाम के सभी ग्रुप के अध्यक्षों ने जिनमें अजय सिसोदिया, संदीप चोरडिया, राहुल नवलक्खा, राहुल छाजेड़, अभय मूणत, नीलेश कोठारी, रितेश मांडोत, सचिन छाजेड़, श्री पुनित चौरडिया, jsg संगिनी उमंग की श्रीमती रेणु लुनिया, संगिनी ग्रेटर की श्रीमती सारिका मेहता आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान करी ।