महिला युगल और मिश्रित युगल में तीन -तीन जोड़ियां खेलेगी
नई दिल्ली (धर्मेश यशलहा) । बैडमिंटन तीर्थ 115 वीं योनेक्स आल इंग्लैंड स्पर्धा में पुरुष एकल और महिला एकल में भारत के 2-2 खिलाड़ियों को ही प्रवेश मिला हैं, पुरुष युगल में तो एकमात्र भारतीय जोड़ी विश्व नंबर 7 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ही खेलेगी, 11 से 16 मार्च तक बर्मिंघम में होने वाली प्रतिष्ठित योनेक्स आल इंग्लैंड सुपर 1,000 बैडमिंटन स्पर्धा में इस बार भारत के 17 खिलाड़ियों को ही खेलने की पात्रता मिली हैं जिसमें एकल में तो सिर्फ चार खिलाड़ी हैं, महिला युगल और मिश्रित युगल में 3-3 जोड़ियां खेलेगी, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी एकमात्र भारतीय है जिन्हें शीर्ष क्रम (सीडिंग) मिली हैं, सात्विक और चिराग को सातवां क्रम मिला हैं, डेनिश और चीनी जोड़ी से जीते तो, सात्विक और चिराग का क्वार्टर फाइनल मौजूदा विजेता, चौथे क्रम के इंडोनेशिया के फजर अल्फैन और मुहम्मद रिआन अरदिआन्तो से संभावित हैं, भारतीय जोड़ी दूसरे क्रम के मलेशिया के गोह स्झे फेई और नुर इझ्झुद्दीन के हाफ में हैं, डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रास्मुसेन को पहला क्रम एवं चीन के लिआंग वेई केंग और वांग चांग को तीसरा क्रम हैं, भारत को सबसे अधिक उम्मीदें सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी से ही है ।
विश्व नंबर 10 लक्ष्य सेन और विश्व नंबर 30 एच एस प्रणोय कठिन हाफ मिला हैं, दोनों एक ही क्वार्टर में हैं, पूर्व उपविजेता लक्ष्य सेन पहले दौर में जापान के कोकि वातनाबे सबसे जीते तो, मौजूदा विजेता, तीसरे क्रम के इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी या मलेशिया के लेओंग जुन हाओ से खेलेंगे, लक्ष्य पिछले साल भी सेमीफाइनल खेले हैं, एच एस प्रणोय को पहले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से खेलना है, प्रणोय का दूसरा दौर छठवें क्रम के चीन के लि शि फेंग या इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिंटिंग से होगा, वे विश्व नंबर एक पहले क्रम के चीन के शी युकी के सेमी हाफ में हैं, पूर्व आल इंग्लैंड विजेता मलेशिया के ली जी जिआ और पूर्व विश्व विजेता सिंगापुर के लोह केन येव भी शी युकी के क्वार्टर में हैं, पूर्व विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को चौथा क्रम है जो दूसरे क्रम के डेनमार्क के ही एंडर्स एंटोन्सेन के सेमी हाफ में हैं, विश्व विजेता थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न को पांचवां क्रम हो जो एंटोन्सेन के क्वार्टर हाफ में हैं।
विश्व नंबर 15 पी वी सिंधु पहले दौर में कोरियाई किम गा एयुन से खेलना है सिंधु का दूसरे दौर में चौथे क्रम की चीन की हान युई से और क्वार्टर फाइनल पांचवें क्रम की इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग या सातवें क्रम की जापान की तोमोका मियाझकि से हो सकता है, ओलंपिक विजेता कोरिया की एन से युंग को पहला और एशियाई विजेता चीन की वांग झि यि को दूसरा क्रम हैं, 2020 टोक्यो ओलंपिक विजेता, पूर्व विश्व नंबर एक चीन की चेन यु फेई को विश्व नंबर एक एन से युंग के ही क्वार्टर फाइनल में हैं, मालविका बंसोड़ पहले दौर में पिछले सप्ताह ही जर्मन खुली स्पर्धा विजेता सिंगापुर की येओ जिआ मिन से खेलेगी, इनका विजेता दूसरे दौर में तीसरे क्रम की जापान की अकाने यामागुची या जर्मन खुली स्पर्धा उपविजेता वियतनाम की न्गुयेन थुय लिन्ह से खेलेगी।
महिला एकल में 5 सर्वाधिक खिलाड़ी जापान की हैं
महिला युगल में विश्व नंबर 9 ट्रेसा जोली और गायत्री गोपीचंद एवं विश्व नंबर 21 तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा, को पहले दौर में ताईपेई जोड़ी से खेलना हैं, ट्रेसा और गायत्री आल इंग्लैंड में दो बार सेमीफाइनल खेल चुकी हैं, इस बार दूसरे दौर में कोरियाई जोड़ी से खेलना होगा, क्वार्टर फाइनल दूसरे क्रम की चीन की लियु शेंग शु और तान निंग से संभावित हैं, तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा को तो दूसरे दौर में ही सातवें क्रम की चीन की लि यि जिंग और लुओ झु मिन से खेलना होगा, प्रिया कोंजेंग्बाम और श्रुति मिश्रा पहले दौर में ही मौजूदा विजेता,पहले क्रम की कोरिया की बेक हा ना और ली सो ही से खेलेगी।
मिश्रित युगल में विश्व नंबर 25 ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो पहले दौर में थाईलैंड के रुलतानापाक ओयुपथोंग और जे सेद्जैप्रपारात से जीते तो, आठवें क्रम के जापान के एच मिदरिकोवा और नत्सु साइतो से खेलेंगे, सतीश कुमार करुणाकरन और आध्या वरियथ को पहले दौर में ही सातवें क्रम के चीन के गुओ झिन वा और चेन फांग हुई से खेलना है,रोहन कपूर और रुतविका शिवानी पहले दौर में ताईपेई के ये होंग वेई और निकोले गौझालेस चेन से खेलेंगे, फिर दूसरे दौर में पांचवें क्रम के चीन के फेंग यान झे और वेई या झिन हैं।
सुरक्षित खिलाड़ियों में प्रियांशु राजावत पुरुष एकल और अनुपमा उपाध्याय महिला एकल में चौथे स्थान पर हैं, किरण जार्ज पांचवें और आकर्षी कश्यप छठवें स्थान पर हैं, पुरुष युगल में पृथ्वी कृष्णमुर्ति राय और के साईंप्रतीक सातवीं सुरक्षित जोड़ी हैं, मिश्रित युगल में आशिथ सुर्या और अमृता प्रमुतेश तीसरी सुरक्षित जोड़ी हैं, पिछले साल 13लाख डालर इनामी राशि दी, इस बार बढ़ाकर 14 लाख 50 हजार डालर इनामी राशि की है ।
11 से 16 मार्च तक ही चीन के रुइचांग में चीन मास्टर्स सुपर 100 स्पर्धा होगी, भारत के रघु मरिस्वामी, सुनीथ दयानंद, श्रियांशी वलिशेट्टी खेलेंगे
आयुष शेट्टी ने पूर्व विश्व विजेता लोह केन येव को हरा उलटफेर किया:प्रणोय, श्रीकांत और दो जोड़ी ही ओर्लेन्स मास्टर्स के दूसरे दौर में फ्रांस के आर्लेन्स में हो रही आर्लेन्स मास्टर्स सुपर -300 बैडमिंटन स्पर्धा में विश्व नंबर 48 आयुष शेट्टी ने तीसरे क्रम के सिंगापुर के लोह केन येव को 36 मिनट में 21-17,21-9 से हराकर पहले दौर में ही बाहर कर दिया, विश्व नंबर 12 लोह पूर्व विश्व विजेता हैं और पिछले सप्ताह ही जर्मन खुली स्पर्धा के फाइनल में खेले हैं, 2023 में विश्व जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त 19 वर्षीय आयुष शेट्टी दूसरे दौर में हांगकांग के जसोन गुनावन से खेलेंगे, विश्व नंबर 38 जसोन ने इंडोनेशिया के अल्वी फरहान को 14-21 ,21-13, 21-17 से हराया,
एच एस प्रणोय ने विश्व नंबर 24 ताईपेई के वांग त्झु वेई को पहले दौर में एक घंटे 9 मिनट के संघर्ष में 21-11, 20-22, 21-9 हराया, प्रणोय विश्व नंबर 14 दूसरे क्रम के ताईपेई के चुन यि लिन से खेलेंगे, विश्व नंबर 45 किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर में विश्व नंबर 40 जापान के कू ताकाहाशी को 40 मिनट में 21-19,21-14 से हराया, पूर्व विश्व उपविजेता श्रीकांत दूसरे दौर में पूर्व आल इंग्लैंड विजेता पहले क्रम के मलेशिया के ली जी जिआ से खेलेंगे, ली जी जिआ विश्व नंबर 7 है।
प्रियांशु, मालविका, ईसरानी, उन्नति,ध्रुव और तनिषा पहले दौर में ही बाहर
प्रियांशु राजावत फिर पहले दौर में ही हार गए, चौथे क्रम के फ्रांस के अलेक्स लनिएर ने 2023 के विजेता प्रियांशु राजावत को 36 मिनट में 21-17,21-7 से हराया, विश्व नंबर 36 प्रियांशु इस स्पर्धा सहित अंतरराष्ट्रीय 10 में से 9 स्पर्धाओं के पहले या दूसरे दौर में ही हारे हैं,वे लगातार निराशा जनक प्रदर्शन कर रहे हैं, किरण जार्ज, विश्व नंबर 25 सिंगापुर के जिआ हेंग जसोन तेह से एक घंटे 2 मिनट में 21-15, 16-21,10-21 से हारे ।
पांचवें क्रम के जापान के केन्ता निशिमोतो ने विश्व नंबर 67 संकर मुथुसामी सुब्रह्मण्यम को 45 मिनट में 21-13,21-8 से और विश्व नंबर 42 आयरलैंड के नहत न्गुयेन ने विश्व नंबर 47 सतीश कुमार करुणाकरन को 48 मिनट में 21-18,21-11 से हराया, सतीश कुमार करुणाकरन अकेले भारतीय है जो पुरुष एकल के साथ ही मिश्रित युगल में भी खेले हैं, विश्व नंबर 28 मालविका बंसोड़ ने विश्व नंबर 37 जापान की रिको गुन्जि से 6-21,6-15 स्कोर पर पहले दौर में मैच छोड़ा, विश्व नंबर 75 ईसरानी बरुआ, विश्व नंबर 53 जापान की ही असुका ताकाहाशी से 13-21 ,13-21 से आसानी से हार गई, विश्व नंबर एक, ओलंपिक विजेता , पहले क्रम की कोरिया की एन से युंग ने विश्व नंबर 55 क्वालीफायर उन्नति हूडा को 36 मिनट में 21-9,21-15 से हराया, जर्मन खुली स्पर्धा में सेमीफाइनल खेलकर विश्व नंबर 25 हुए ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो मिश्रित युगल के पहले दौर में नई जोड़ी कोरिया के जोंग मिन ली और यु जुंग चाई से 36 मिनट में 16-21,20-22 से हार गए, विश्व नंबर 36 सतीश कुमार करुणाकरन और आध्या वरियथ, विश्व नंबर 59 इंग्लैंड के रोरी इस्टोन और लिझै टोल्मन से 18-21, 19-21 से पहले दौर में हारे, भारत के रोहन कपूर और रुतविका शिवानी ने दूसरे दौर में तीसरे क्रम के ताईपेई के पो ह्सुन यांग और लिंग फांग हु को वाक ओवर दे दिया है , पृथ्वी कृष्णमुर्ति राय और के साईंप्रतीक पुरुष युगल के दूसरे दौर में चौथे क्रम के ताईपेई के झे हुईइ ली और पो ह्सुन यांग से खेलेंगे।