उद्योगों को माल भाड़े में 50 प्रतिशत से अधिक राशि का अनुदान – एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप

भोपाल । एमएसएमई मंत्री एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने उद्योगपतियों से कहा है कि मध्‍यप्रदेश सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उद्योगों को माल भाडे में 50 प्रतिशत से अधिक राशि का अनुदान दे रही है। श्री काश्‍यप आज मुख्‍यमंत्री निवास में आयोजित उद्योगपतियों से परिचर्चा में संबोधन दे रहे थे। इस आयोजन में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 1100 से अधिक औद्योगिक इकाईयों को 450 करोड़ रूपये से अधिक की एमएसएमई प्रोत्‍साहन राशि डीबीटी से हस्‍तांतरित की।
श्री काश्‍यप ने कहा कि मध्यप्रदेश के उत्पादों का अधिक से अधिक निर्यात हो, इसके ‍लिए हमारी सरकार ने हर स्तर पर उद्योगपतियों और निवेशकों को प्रोत्साहन दिया है। मध्यप्रदेश से कच्चा माल और निर्मित माल देश के किसी भी कोने में पहुंचाना आसान है, फिर भी प्रोत्साहन स्वरूप हमारी सरकार उद्योगों को माल भाड़े में 50 प्रतिशत से अधिक राशि का अनुदान दे रही है। नए उद्योगों का यहां हमेशा स्वागत है। उन्होंने कहा कि पुराने उद्योगों को भी हम अतिरिक्त मदद देकर उनको और मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विशेष अतिथि एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप और खेल मंत्री विश्वास सारंग थे। इनके अलावा कार्यक्रम में प्रमुख सचिव औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह, एमएसएमई सचिव श्रीमती प्रियंका दास और कमिश्‍नर दिलीप कुमार सहित अन्‍य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।