गोविन्द अग्रवाल का असमायिक निधन परिजनों ने समाजहित में नेत्रदान की दी सहमति

रतलाम । शहर के पावर हाउस रोड निवासी गोविन्द अग्रवाल के असमायिक निधन होने पर रवि बंसल महू वाले, चेतन तेलवाले ने उनके पुत्र अविनाश अग्रवाल,विवेक अग्रवाल एवं परिजनों को पिताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा दी नेत्रम संस्था के हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों द्वारा नेत्रदान करने की स्विकृति मिलते ही संस्था के द्वारा मेडिकल कालेज की डीन अनीता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष रिशेन्द्र सिसोदिया के नेतृत्व में नर्सिंगऑफीसर राजवंत सिंह, हैप्पी पीटर द्वारा प्रकाश गेहलोत के सहयोग से नेत्रदान (कार्निया) लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया।
नेत्रदान के लिए नेत्रम संस्था के प्रथम अग्रवाल अपने वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर निवास अग्रवाल के स्थान पर पंहुचे और नेत्रदान होने के पश्चात पुनः टीम को मेडिकल कालेज छोडकर आएं नेत्रदान के दौरान, ओमप्रकाश अग्रवाल,गोपाल पतरा वाला,शलभ अग्रवाल, प्रथम अग्रवाल, बसंत पंडया, राजेश एल पी ,योगेश कंसल मोजूद थे नेत्रम संस्था ने अग्रवाल परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उन्हें धन्यवाद व्यक्त किया।