रतलाम में 29 जनवरी को देवी अहिल्या बाई होलकर पर आधारित नाट्य प्रस्तुति का बृहद आयोजन

सफल आयोजन के लिए बैठक में रूपरेखा निर्धारित की गई

रतलाम 20 जनवरी 2025/ लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जन्म वर्ष के उपलक्ष में राज्य शासन द्वारा संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसके अंतर्गत रतलाम में आगामी 29 जनवरी को राष्ट्र समर्थ देवी अहिल्या की पुण्य गाथा नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। रतलाम कालिका माता मंदिर परिसर में शाम 6:00 बजे से आयोजित की जाने वाली उक्त प्रस्तुति के लिए बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा सभी से विचार विमर्श उपरांत रूपरेखा तय की गई बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष में सोमवार शाम आयोजित हुई। बैठक में विश्व मांगल्य सभा की प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस श्रीमती सूरज डामोर, पूर्व सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री शृंगार श्रीवास्तव, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश गोस्वामी, श्री राजेंद्र पाटीदार, सुश्री भारती पाटीदार, श्री गोविंद डामर, डीएसपी ट्रैफिक श्री अनिल राय, निगम उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री पी डब्ल्यू डी श्री अनुराग सिंह, कॉलेज प्राचार्य श्री वाय के मिश्रा आदि उपस्थित थे।
बैठक में श्रीमती सूरज डामोर ने लोक माता देवी अहिल्याबाई होलकर के जन्म वर्ष के उपलक्ष में आयोजित किया जा रही नाट्य प्रस्तुति की अवधारणा से परिचित कराया तथा ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील नागरिकों में की उन्होंने बताया कि नाट्य मंचन के निर्देशक जाने वाले डायरेक्टर सुबोध सुरेजकर हैं, लेखिका विश्व मांगल्य सभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ वृषाली जोशी है। पूरे देश में 101 स्थानों पर नाट्य मंचन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 14 स्थानों पर संस्कृति मंत्रालय और विश्व मांगल्य सभा के संयुक्त तत्वावधान में नाट्य प्रस्तुतियां दी जा रही है इनमें रतलाम सम्मिलित है। उन्होंने अधिकाधिक सहभागिता के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा भव्य आयोजन के बारे में बताया। श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि नाट्य प्रस्तुति के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक संभव कार्य किया जाएगा ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
नाट्य प्रस्तुति के सफल आयोजन के लिए श्री विप्लव जैन तथा प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश गोस्वामी ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए। उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रृंगार श्रीवास्तव को बनाया गया है। सहायक नोडल अधिकारी निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट रहेंगे।