‘योग के मूलभूत सिद्धान्त’ पुस्तक का विमोचन
इंदौर। लेखकअनिल अग्रवाल (सहायक प्राध्यापक योग) द्वारा लिखित पुस्तक ‘योग के मूलभूत सिद्धान्त’ का विमोचन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय प्रोफेसर डॉ. राकेश सिंघई द्वारा किया गया विशेष अतिथि के रूप में चोइथराम कालेज आफ प्रोफेशनल स्टेडीज योग विभाग की प्राचार्या रीता जैन उपस्थित थीं।
अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि इस लेखन कार्य के लिए मैं दयालु परमात्मा के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, जिनकी अनुपम कृपा से इस कार्य को सम्पन्न कर पाया हूँ।
‘योग के मूलभूत सिद्धान्त’ में योग का इतिहास और उसके विकास क्रम को बताया गया है। विभिन्न ग्रंथों के अनुसार योग का अर्थ व परिभाषाओं का वर्णन किया गया है। आधुनिक युग में योग की प्रासंगिकता और सीमाओं का वर्णन किया गया है। योग के उद्देश्यों के साथ-साथ इसके लक्ष्य का भी निरूपण करते हुए योग के क्षेत्र में व्याप्त भ्रान्तियों का निवारण भी किया गया है।इस अवसर पर अनेक शिक्षाविद् और योगाचार्य उपस्थित थे।