अ.भा. श्याम संकीर्तन महोत्सव के लिए तैयारियां पूरी, बंगाल के कलाकारों ने सजाए 3 भव्य दरबार
श्याम मित्र मंडल की मेजबानी में आज से शुभ कारज गार्डन पर श्याम भक्तों का दो दिवसीय जमावड़ा
इंदौर, । श्याम मित्र मंडल शिव मोती नगर की मेजबानी में राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित दो दिवसीय अ.भा. श्याम संकीर्तन महोत्सव का शुभारंभ शनिवार, 24 अगस्त को सांय 7 बजे से होगा। महोत्सव के लिए कोलकाता से आए कलाकारों ने 11 किस्म के फूलों से गणेशजी, हनुमानजी एवं श्याम बाबा सहित तीन भव्य दरबार श्रृंगारित किए हैं। समूचा गार्डन दुल्हन की तरह सजाया गया है।
श्याम भक्त श्रीमती पुष्पादेवी मित्तल के सानिध्य में महोत्सव में शामिल होने के लिए कोलकाता के प्रख्यात भजन गायक शुभम-रूपम, राज पारीख, सौरभ शर्मा, तुषार चौधरी, शिवम रावल एवं दिल्ली के प्रख्यात संगीत समूह के प्रमुख नरेश पुनिया और कोलकाता के संगीत समूह के.वी.आर. के कलाकार भी शनिवार को विमान एवं रेल मार्ग से इंदौर पहुंच रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा। इस दौरान इंदौर के स्थानीय भजन गायक भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। रविवार, 25 अगस्त को भी शाम 7 बजे से महोत्सव शुरू हो जाएगा।
मंडल के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजेश सिंघल एवं मुकेश सिंघल ने बताया कि कोलकाता से आए रंगकर्मी इंद्रजीत दादा एवं उनके सहयोगी 20 कलाकारों ने पिछले तीन दिनों के मैराथन प्रयासों से कार्यक्रम स्थल पर वाटर प्रूफ पांडाल में तीन भव्य दरबार श्रृंगारित किए हैं।समूचा पांडाल वाटर प्रूफ रहेगा, जिसमें भक्तों के बैठने की व्यवस्था भी शामिल है। शहर के प्रमुख श्याम भक्त स्व. जगदीश अग्रवाल की पुण्य स्मृति में यह 29वां अ.भा. श्याम महोत्सव होगा। महोत्सव में श्याम बाबा के भव्य दरबार में अखंड ज्योत, 56 भोग, श्याम रसोई एवं समूचे महोत्सव स्थल को खुशबू से सराबोर करने जैसे अनेक आकर्षण रहेंगे। मुख्य रूप से दिल्ली, जयपुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, सूरत, कोटा, हासी (हरियाणा), नीमच, मंदसौर, मक्सी के अलावा मालवांचल के लगभग सभी जिलों के खाटू श्याम मंडलों से जुड़े श्रद्धालु भी इस महोत्सव में आएंगे। रिंगस स्थित खाटू श्याम मंदिर से जुड़े पुजारी परिवार के सदस्य भी इंदौर आ रहे हैं। भजन संध्या के साथ देशभर से आने वाले श्याम भक्तों का सम्मेलन भी आयोजित होगा, जिसमें श्याम भक्तों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-मंथन होगा।