इंदौर के विनोद अग्रवाल देश के 31 वे सबसे बड़े परोपकारी
इंदौर । इंदौर के उद्योगपति , अग्रवाल कोल् कारपोरेशन के एम डी विनोद अग्रवाल देश के बडे दानदाताओ की सूची में जगह मिली है । विनोद अग्रवाल को एडेलगिव हुरुन इंडिया फाउंडेशन ने 119 परोपकारी लोगों की सूची में 31 वे स्थान पर रखा है। साल 2023 -24 में उन्होंने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए लगभग 34 करोड रुपए दान दिए हैं।
मुंबई में आयोजित 5 सितारा होटल में देश के शीर्षस्थ परोपकारी लोगों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । हुरुन और एडेलगिव फाउंडेशन हर साल सबसे बड़े परोपकारी शिखर सम्मेलन का आयोजन करते हैं, जहां वे भारत में सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण दानदाताओं को पहचानते हैं जिन्होंने महत्वपूर्ण पहल पर काम किया है।
हुरुन इंडिया फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष आयोजित समारोह में देश के बड़े दानदाता शामिल हुए । जिन्होंने समाज के लिए उत्थान के लिए दोनों हाथों से खुला दान दिया है । हुरुन इंडिया के रिसर्चर और फाउंडर श्री अनस रहमान जुनैद तथा एडवलगिव फाउंडेशन की सुश्री नगमा मुल्ला ने विनोद अग्रवाल को यह सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान इस साल अन्य 9 बड़े परोपकारियों को भी सम्मानित किया, जिनमें इंफोसिस के संस्थापक के दिनेश, एशियन पेंट्स के जलज दानी, टाटा ट्रस्ट की अपर्णा उपल्लुरी आदि शामिल हैं।।
कार्यक्रम के दौरान विनोद अग्रवाल ने इस सम्मान के लिए संस्था का आभार जताया । उन्होंने कहा कि वे सदैव समाज के उत्थान , शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे सुविधाओं के लिए प्रबंधन के लिए तत्पर रहेंगे।
— विनोद गोयल, नगर प्रतिनिधि


