राधा कृष्ण का विवाह,खाटू नरेश की संगीतमय भजन कीर्तन का आयोजन बंसल परिवार द्वारा किया गया

राधा कृष्ण का विवाह,खाटू नरेश की संगीतमय भजन कीर्तन का आयोजन बंसल परिवार द्वारा किया गया

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इंदौर भाजपा सांसद प्रतिनिधि डॉ,संतोष वाधवानी

इंदौर । अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर भानु लाली श्री राधा एवं श्री नंद बाबा को लाल श्री कृष्ण का विवाह एवं श्री खाटू नरेश की मधुर संगीत में भजन संध्या का आयोजन जोत जलाकर किया गया वहीं बंसल परिवार द्वारा भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया इस शुभ अवसर पर इंदौर भाजपा सांसद प्रतिनिधि डॉ,संतोष वाधवानी श्रीमती संगम वाधवानी रेणुका बंसल राधेश्याम बंसल वंशिका बंसल और समस्त बंसल परिवार द्वारा सभी अतिथियों का विशेष रूप से सम्मान कर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया