क्षेत्र की जनता से किये वादे को निभा रहे है “विकास किया है, विकास करेंगे”

*विधानसभा-3 में लगातार विकास कार्यो की बौछार लगा दी विधायक गोलु शुक्ला ने..

.क्षेत्र की जनता से किये वादे को निभा रहे है “विकास किया है, विकास करेंगे”*

इंदौर । विधानसभा -3 मीडिया प्रभारी विनोद खण्डेलवाल ने बताया कि विधायक गोलू शुक्ला द्वारा विकास के पथ पर अग्रसर होकर विधानसभा क्र. 3 के वार्ड 64 के अंतर्गत आज शिवमोति नगर से गजाधर नगर तक, कुम्हरभट्टी से तीन इमली तक और कालू प्रजापत वाली गली पवनपुरी में क्षेत्रवासियों को नई सौगात देते हुए 1,64,92000/- की लागत के ड्रेनेज लाइन कार्य का भूमिपूजन व शुभारम्भ किया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर ड्रेनेज लाइन संधारण हेतु ड्रेनेज लाइन डालने के लिए 14,00,000/- की लागत के कार्यों का भूमिपूजन व शुभारम्भ भी किया।

इस अवसर पर एम.आई.सी मेंबर मनीष शर्मा मामा,सुमित मिश्रा,हरप्रीत सिंह बक्शी,पवन जायसवाल,रितेश वीरांग,मृदुल अग्रवाल,पंखुड़ी दोषी,गजानंद गावड़े,भावना चौधरी,विनोद शर्मा,ललित यादव,राजू बोरासी,महेश पालीवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गढ़वाल ने किया।