इंदौर।विश्व जागृति मिशन , भोपाल मंडल द्वारा आयोजित चार दिवसीय दिव्य शिवकथा का आयोजन किया गया। , इस आयोजन में विश्व जागृति मिशन इंदौर मंडल के प्रधान कृष्णमुरारी शर्मा मिशन में दीक्षार्थी भाई , बहनों को इस आयोजन में भोपाल लेकर गए, आचार्य श्री सुधांशु महाराज जी द्वारा दिए गए प्रवचनों का लाभ प्राप्त किया , मिशन अधिकारी विजय पाण्डेय , दिलीप बड़ोले, गोविंद गंगराड़े , मुकेश तिरोले , महिला मंडल से वंदना शर्मा, चिंतामणि बड़ोले, चित्रा शर्मा शारदा तालरेजा , मीरा बुले, सरिता यादव आदि ने महाराज श्री से आशीर्वाद लिया।


