मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल,
जिला ब्यूरो चीफ जिला धार….
धर्मेंद्र श्रीवास्तव, ✍️✍️
जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे,
24 में फिर से हम भगवा लहराएंगे,
जिस तरह से उपरोक्त पंक्तियों को सुनकर हृदय गदगद हो जाता है,
कुछ इस तरह इस देश का माहौल बना हुआ है, देशवासी प्रतीक्षारत है की कब लोकसभा चुनाव आए और हम एक बार फिर से देश के सनातन धर्म संस्कृति और चरमोत्कर्ष की ओर आगे बढ़ने वाला हमारा भारत वर्ष
इसको द्रुत गति से विकास की ओर बढ़ने के लिए हम अपना मत प्रदान करें देश के युवा महिला पुरुष बुजुर्ग सभी विचार उत्तेजना के साथ भारतवर्ष को एक बार और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है, और इसकी नीव में है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी जिस तरह से उन्होंने माननीय मोहन यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया है, और मध्य प्रदेश में भी खास करके राजा भोज की नगरी धार, (भोजशाला) जैसे मुद्दे पर भी जिलेभर में जोश और उमंग की लहर है, कि अन्य धार्मिक स्थान जिस तरह से मुक्ति और भव्यता की ओर अग्रसर हो रहे हैं, इस तरह मध्य प्रदेश का यह बड़ा मुद्दा जहां बरसो बरस से वाग्देवी मां सरस्वती अपने ज्ञान के मंदिर में पुनर्स्थापित होने के लिए प्रतीक्षा कर रही है,
अब ऐसा लगता है कि वह दिन दूर नहीं की बहुत जल्दी यह घोषणा होगी धार में मां सरस्वती का भव्य मंदिर निर्मित होगा और उसमें विराजेगी मां शारदा जिस तरह उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी मथुरा और काशी को लेकर तीव्रता से हम आगे बढ़ रहे हैं,
इस तरह वह दिन दूर नहीं की लंदन से लाकर मां शारदा की मूर्ति यहां स्थापित होगी देश का बच्चा-बच्चा वयस्क महिला पुरुष विद्यार्थी एवं अन्य अन्य मतदाता प्रतीक्षा कर रहे की जितनी शीघ्र लोकसभा निर्वाचन की तिथि निकट आए हम एक बार फिर धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु अपने मतदान का उपयोग करें और भारतवर्ष में स्वतंत्र रूप से एक बार फिर भगवा लहराएं और यह देश भगवा मय हो जाए,
हिंदी हिंदुस्तान और राजा राम की गरिमा विश्व में छा जाए,
आदि अनादि इस देश की संस्कृति इस देश का धर्म एक बार फिर पुनर्स्थापित हो जाए,
द्रुत गति से बढ़ती हुई विकास की यह पटरी फिर से आगे बढ़ती जाए,
जो राम को लाए हैं,
हम उनको लाएंगे,
24 में फिर से हम भगवा लहराएंगे,