धार्मिक रिपोर्ट-: धर्मेंद्र श्रीवास्तव ✍️✍️
(मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल एवं मासिक पत्रिका जिला ब्यूरो चीफ)
(31 दिसंबर रात्रि भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन,)
“रविवार रात्रि 8:30 बजे”
स्थान-: “श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज धाम सरदारपुर”
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धार्मिक कार्यक्रम का होगा आयोजन अग्नि के अलाव के बीच भक्तजन परिवार सहित सर्द ठंडी रात्रि का लेंगे भक्ति पूर्ण आनंद, प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से बरसेगी हनुमान जी महाराज की कृपा, दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज मंगलमय अंग्रेजी नव वर्ष व्यतीत होने का समस्त परिजनों को देंगे आशीर्वाद,
श्री दादा दयालु सुंदरकांड मंडल एवं श्री राम भक्त सुंदरकांड मंडल देगा अपनी संगीतमय प्रस्तुति,
आयोजक-: मनीष श्रीवास्तव (बाबा) ने बताया कि विभिन्न प्रकार के मिष्ठान का लगेगा नैवेद्य और भक्तजन करेंगे प्रसादी ग्रहण,
प्रज्वलित अखंड ज्योत का दर्शन कर भक्तजन होंगे अभिभूत,
पूर्व क्रिकेटर कमल चौधरी ने बताया कि,
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह भव्य आयोजन भक्तजनों के अंग्रेजी नव वर्ष 2024 सुख में व्यतीत होने के लिए किया जा रहा है,
31 दिसंबर की रात्रि को पूर्व वर्षों के अनुसार यह भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, भक्तजनों से प्रतिवर्ष अनुसार अधिक से अधिक अपने परिजनों के साथ,
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज धाम,
नगर के भक्तजन पहुंचे और अपने जीवन को धन्य बनावे!