भाजपा ने मातृशक्ति का बढ़ाया मान, दिया उन्हें बराबर का सम्मान- मधु वर्मा

*विधानसभा राउं में जय प्रकाश नड्डा द्वारा मधु वर्मा के समर्थन में रोड शो*

जहां जहां पहुंच रहा मधु भैया का कारवां, हजारों लोग जुड़ते जा रहे

भाजपा ने मातृशक्ति का बढ़ाया मान, दिया उन्हें बराबर का सम्मान- मधु वर्म

मतदान की पात्रता पाने वाली युवतियों को मतदान का महत्व बताया

इंदौर, ।राऊ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा का सघन जनसंपर्क जारी है और लगातार उनका कारवां बढ़ता जा रहा है। हर क्षेत्र के लोग उनसे जुड़ रहे है और उन्हें विजयी बनाने के लिए एकजुट हो रहे है। व्यापारी वर्ग हो या युवा वर्ग, यहां तक की महिलाएं और युवतियां भी इस बार क्षेत्र में भाजपा को जिताने के लिए घरों से निकल रही है। एक अलग ही जोश भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखाई दे रहा है।

मंगलवार को भी राऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा राऊ क्षेत्र की कई कालोनियों में पहुंचे और उनसे उनकी समस्याएं जानी। जनसम्पर्क का यह सिलसिला संजय पार्क, विनायक होम्स, सार्थक गेलेक्सी, श्रीकृष्ण पैराडाईज फेस-1 फेस-2, पद्मावती, श्रीराम वाटिका, तेजाजी चौक नयापुरा, गुलाब विहार, ब्रज बिहार, इमली बाजार, बड़ा बाजार, सांई सागर, संस्कृति रायल पार्क, रायल बंगलो में भी देर शाम तक जारी रहा।

रहवासियों ने बताई क्षेत्र की खराब स्थिति

राऊ क्षेत्र के संजय नगर की तंग गलियों में रहवासियों ने ज़ब खऱाब स्थिति बयां की तो भाजपा प्रत्याशी वर्मा ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया और कहा कि इस बार कोई गलति मत करना। अब मैं आ रहा हूँ सब ठीक कर दूंगा। आपकी परेशानी मेरी अब मेरी परेशानी होगी। रहवासी क्षेत्र को व्यवस्थित किया जाएगा। इसके पश्चात उनका काफिला गणेश विहार कालोनी पहुंचा। यहाँ नागरिकों ने उनका जोरदार अभिनन्दन किया। यहां हार व फूलों से उनका अभिवादन कर जीत के लिए विश्वास दिलाया। कालोनी में समर्थकों ने फूलों के बड़े हार से उनका स्वागत किया। यहां निवास करने वाली कुछ युवतियों ने भी उनका स्वागत किया व उन्होंने बताया की इस बार के चुनाव से हमें भी मतदान की में पात्रता हो गई, इस पर मधु वर्मा ने इस उपलब्धि की बधाई दी, साथ ही मतदान का देश के हित में महत्व भी बताया।

मातृशक्ति का बढ़ाया मान, दिया उन्हें बराबर का सम्मान

भाजपा ने हमेशा मातृशक्ति को मान बढ़ाया है, नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर देश की महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही प्रदेश में भी लाड़ली लक्ष्मी योजना, हो या लाड़ली बहना योजना, साथ ही महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराने में भी भाजपा सरकार ने अहम भूमिका अदा की है। साथ ही बुजुर्गों के लिए भी प्रदेश सरकार ने तिर्थ दर्शन योजना, बीमा योजना लाकर उन्हें कई सहित कई योजनाएं मातृशक्तीयों के लिए लेकर आई। लेकिन कमलनाथ सरकार ने बुजुर्गों की तिर्थ योजना, हो या संबल योजना सब बंद कर दी थी। जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ा था।

मधु भैया के स्वागत के लिए बिस्तर से उठकर आए बुजुर्ग

गणेश विहार कालोनी में संघ के बुजुर्ग कार्यकर्ता को ज़ब यह जानकारी मिली की मधु भैया जन सम्पर्क के लिए आए हैं तो वे जिस स्थिति में बिस्तर पर थे उसी स्थिति में दरवाजे पर आए और पुष्प वर्षा कर उनका अभिवादन किया। उनका स्नेह और आशीष पाकर मधु वर्मा सहित भाजपा के कार्यकताओं में एक नया जोश भर गया।

आज वार्ड क्रमांक 74 में जनसंपर्क

बुधवार को मधु वर्मा का जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 74 की कालोनियों में रहेगा। जिसमें वह सुबह 8 बजे विष्णुपुरी गुरूद्वारा, स्नेह विहार, विष्णुपुरी, विद्या नगर, इन्द्रपुरी, अनंतपुरी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, ब्रह्मपुरी, शिवमपुरी, गिरधर कालोनी, वर्मा कम्पाउंड, भोले नगर, हरगोविंद नगर नानक नगर की कालोनियों में पहुचेंगे।