भाजपा विधानसभा-3 के प्रत्याशी गोलु शुक्ला जी को वार्ड 60 की जनता ने दिया विजय भव: का आशीर्वाद दिया

*वार्ड-60 का कार्यकर्ता सम्मेलन*
भाजपा विधानसभा-3 के प्रत्याशी गोलु शुक्ला जी को वार्ड 60 की जनता ने दिया विजय भव: का आशीर्वाद दिया
इंदौर। सम्मेलन में वरिष्ठजनों का कमल फूल के दुप्पटे से सम्मान किया व महिलाओं ने वार्ड में हुए विकास को लेकर उत्साहित थी ओर आगे भी इसी तरह का विकास होते रहेंगे गोलु शुक्ला जी ने विश्वास दिलाया
कार्यक्रम में मुख्य रूपसे :- गुजरात से पधारे विधानसभा प्रभारी बिपिन जी ओझा,हरप्रीत सिंह बक्शी,आशीष शर्मा,श्रीमती रंजना पिपले,कैलाश यादव,आदित्य दीक्षित,महेश गोयल,देवकीनंदन वर्मा,राजू वर्मा,कमल वर्मा,सुमित पिपले,राहुल राणे, मोहित चौकसे,विवेक पिपले,राजू भावे,महफूज़ पठान,मोहसिन खान,सुनीता राजोडिया,राखी वर्मा,सहित वार्ड 60 के वरिष्ठ,महिला,युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सम्मेलन का संचालन पारस खिंची ने किया व आभार राजा शर्मा ने माना