महू में सबसे बड़े गजानन महाराज ओरो महल में रामायण के श्री राम

ओरो महल के राजा
महू में सबसे बड़े गजानन महाराज ओरो महल के राजा के पंडाल में रामायण के श्री रामआज आशीर्वाद देने आये थे। ओरो रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बोरखेड़ी महू में इस वर्ष गणेश उत्सव पर ओरो महल के राजा में गणेश जी की स्थापना की गई है। विशेष रूप से दर्शन के लिए आज रामायण के राम श्री अरुण गोविल  पधारे थे। वहा पर 5000 से अधिक लोगो की उपस्तिथि में रामायण के राम रूबरू हुवे। उपस्थित समुदाय के उपस्थित समुदाय के लोगो के सवालो के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। विशेष रूप से ओरो कंपनी के निदेशक मुस्कान भारतीय एवं राकेश यादव के अलावा विशेष रूप से श्री महेश चौधरी, श्री सलभ जैन, श्रीमती अंजना खंडेलवाल, श्रीमती नीलम चावला, संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रूपाली जैन, श्रीमती अर्चना कर्णावत प्रांत संयोजिका मालवा प्रांत उपस्थित। रामायण के राम के स्वागत में काई प्रस्तुति दे गई विशेष रूप से महादेवजी की, हनुमानजी, राधा कृष्ण की वी प्रस्तुति दी गाई उपस्थित जन समुदाय ने सभी कार्यक्रमों को सरहा। श्री अनिल चौधरी, श्री तपन रुनवाल, श्री यशपाल जैन ,सोना जैन एवं पूरी ओरो टीम ने आयोजन को सफल करने में अपनी विशेष भूमिका निभाई.