केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन की बेटमा नगर इकाई में शिवपाल जागिड़ बने नगर अध्यक्ष

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजकरण चौहान और इंदौर संभाग अध्यक्ष डॉ संतोष वाधवानी की अनुशंसा पर हुई यह नियुक्ति

केंद्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष से चरण चौहान और प्रदेश अध्यक्ष मोनू जायसवाल इंदौर संभाग के अध्यक्ष डॉ संतोष वाधवानी
ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटमा तहसील की नगर इकाई में नगर अध्यक्ष के दायित्व पर श्री शिवपाल जागिड़ को मनोनीत किया गया उनकी इस नियुक्ति पर कई सामाजिक संगठनों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बधाईकर्ताओं में विशेष रूप से श्री पंकज शर्मा( पाटन वाला गुरुजी) श्री नीरज शर्मा श्री पवन कुकरेजा श्री गगनदीप भाटिया सुश्री रोशनी शर्मा श्री संजय शर्मा श्री नीरज मोटवानी श्री गुरमीत सिंह होरा श्री राजेश जी वैष्णव श्री कृष्णा वर्मा एवं कई गणमान्य नागरिकों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की