भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कोई बयान नहीं देने पर मोदी पर भ्रष्टाचार को लेकर दोहरा रुख अपनाने का आरोप लगाया| श्री वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश की डबल भ्रष्टाचारी इंजन वाली सरकार को मोदी की मौन स्वीकृति है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं महाकाल लोक का उद्घाटन किया था ऐसे में लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भ्रष्टाचार को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा? श्री वर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री का मौन इस बात की पुष्टि करता है की भ्रष्टाचार की काली कमाई के हिस्सेदार सब हैं|
श्री वर्मा ने कहा कि भोपाल की पवित्र धरती पर आकर भ्रष्टाचार को कुचलने की बड़ी-बड़ी बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार और अत्याचार पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं? भ्रष्टाचार को लेकर मोदी की दोहरी नीति अब प्रदेश की जनता भी समझ रही है| जिस प्रोजेक्ट को जन भावनाओं का आदर कर कांग्रेस सरकार ने मंजूर किया, उसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया| पूरे देशभर में महाकाल लोक के उद्घाटन को बड़ा इवेंट बनाकर देशभर की धर्म प्रेमी जनता को जमकर ठगा है मोदी और शिवराज ने। श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता आने वाले चुनावों में जनता इनको सबक सिखाएगी।


