इंदौर ।9वेंअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदौर जीपीओ में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सभी के लिए करवाया गया जिसके अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन एवं माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के उद्बोधन के साथ-साथ अन्य माननीय अतिथियों द्वारा दिए गए उद्बोधन को सभी के लिए लाइव प्रसारण किया गया । इस कार्यक्रम में सुंदरबाई फूलचंदजी आदर्श शिक्षा संस्थान के प्रशिक्षित विख्यात योग गुरु डॉक्टर अंतिम कुमार जैन , डॉ रिंकू पोरवाल , डॉ पलक खारगांवकर एवं उनकी टीम द्वारा डाक विभाग के कर्मचारियों, उनके परिवारों एवं ग्राहकों को योग अभ्यास के साथ साथ योग की जीवन में महत्ता एवं उससे होने वाले लाभ को समझाया गया । इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल इंदौर श्रीमती प्रीती अग्रवाल द्वारा योग की महत्ता एवं उसकी जीवन में आवश्यकता विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही श्रीमती प्रीति अग्रवाल द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार डाक विभाग छोटी छोटी बचत के माध्यम से ग्राहकों के वित्तीय भविष्य को सक्षम बनाता हैं उसी प्रकार योग के नियमित अभ्यास से भविष्य को स्वस्थ एवं खुशहाल बनाने पर बल दिया । कार्यक्रम में श्री प्रवीण श्रीवास्तव सहायक निदेशक इंदौर परिक्षेत्र, श्री दिनेश डोंगरे प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग , श्री ओम प्रकाश चौहान अधीक्षक डाकघर इंदौर मुफ्फसिल संभाग , श्री अशोक जखोडे अधीक्षक रेल डाक सेवा संभाग इंदौर के साथ-साथ इंदौर डाक विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा पाठक ने किया ।


