चन्दननगर में बनेगी हनुमान वाटिका – महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने किया भूमिपूजन

– वार्ड 05 में 50 लाख से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण
इंदौर। । क्षेत्रीय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री निरंजन सिंह गुड्डू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 05 के चन्दननगर ई सेक्टर में आने वाले बगीचे को अब हनुमान वाटिका के नाम से पहचाना जाएगा। रविवार को महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने बगीचे के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया। वहीं बगीचे में एक बोरिंग कराने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षत पूर्व सांसद एवं महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता शामिल हुए।
वार्ड पार्षद एवं निगम के राजस्व प्रभारी श्री निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया की चंदन नगर ई सेक्टर बगीचे का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का भूमिपूजन, बगीचे का नामकरण *हनुमान वाटिका*, मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान के तहत 33 लाख की लागत से चन्दननगर ई सेक्टर मुख्यमार्ग का सीमेंट कांक्रीट से नवनिर्माण का भूमिपूजन, 10 लाख की लागत से चंदन नगर ई एफ सेक्टर की नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण एवं 8 लाख की लागत से चन्दननगर ई एफ सेक्टर स्थित गोंदीवाले कुँए का जीर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया गया। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने इस दौरान रहवासियों को संबोधित करते हुए बताया कि इस परिषद को मिलाकर पिछली 4 परिषद भारतीय जनता पार्टी की रही है। इन परिषदों के पहले इस क्षेत्र की स्थिति आप सभी को पता है, गुठनो से अधिक पानी यहां भरा होता था। जहां भाजपा होती है, वहाँ विकास होता है। इसके साथ ही महापौर ने बगीचे के जीर्णोधार करने के साथ मंच से इसमें एक बोरिंग कराने की घोषणा की और पार्षद श्री निरंजन सिंह चौहान से कहा कि इसमें बोरिंग भी जरूर कराए। पूर्व सांसद एवं महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे एवं पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने भी विकास पर अपनी बात रखी। वहीं पार्षद श्री निरंजन सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अब एक ही समस्या पानी की है, जिसमें अभी टैंकर से पानी का वितरण होता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगली गर्मी में आपको टैंकर से पानी नहीं भरना पड़ेगा। अगले कुछ दिनों में कई घरों तक माँ नर्मदा का जल पहुंच जाएगा, वहीं जहाँ नहीं है वहाँ महापौर जी के निर्देशन में नई लाइन डालने का काम शुरू हो जाएगा।