अखंड राम नाम संकीर्तन सप्ताह, अखंड ज्योति परिक्रमा एवं भंडारे के साथ, हुआ संपन्न, श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज हुए प्रसन्न….

धर्मेंद्र श्रीवास्तव का धार्मिक संकलन-:

अति प्राचीन श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज धाम पर अखंड कीर्तन सप्ताह,

पंच दिवसीय महारुद्रा अभिषेक हवन के साथ हुआ संपन्न,

विशाल एवं भव्य भंडारे में भक्तजनों ने संगत के साथ पंगत में महा प्रसादी ग्रहण की,

चौधरी परिवार के लगभग 30 युवाओं सहित समस्त जनों ने किया श्रमदान,

झूठे पात्रों को मांज धोकर किया पुण्य ग्रहण,

हमारे संवाददाता को चौधरी परिवार के अति सफल व्यवसाई और समाज सेवक श्री मनोहर चौधरी ने बताया कि,

शास्त्रों में वर्णन है,

कि महा प्रसादी भोजन ग्रहण करने के पश्चात पात्रों को शुद्ध जल से धोकर स्वच्छ और शुद्ध करना विशिष्ट तप की श्रेणी में आता है,

और इससे पुण्य की प्राप्ति होती है,

जिस प्रकार से अखंड रूप से चल रहे हवन में महा पूर्णाहुति श्रेष्ठ मानी गई है,

पूरे यज्ञ का फल मनी गई है,

उसी प्रकार से झूठे पात्रों को स्वच्छ करना, संपूर्ण भंडारे का पुण्य प्राप्त करना माना गया है,

इसलिए हमारे परिवार के छोटे से बड़े सभी सदस्य इस महा पुण्य में सहभागिता करते हैं, 

इससे हमें आनंद की अनुभूति होती है,

और श्री राम जी के साथ श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होता है, वही सात दिवस तक अखंड रूप से कीर्तन सप्ताह में सहभागिता करने वाले नगर के समस्त जनों महिला पुरुष बच्चों सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं का गोराना परिवार के समस्त जनों का आभार व्यक्त करते हुए,

प्रथम श्रेणी ठेकेदार श्री द्वारका प्रसाद गोराना ने बताया कि यह पुनीत कार्य कई दशकों से चलता आ रहा है,

और आगे भी ऐसे ही सभी की सहभागिता से दिन दोगुनी रात चौगुनी वृद्धि करते हुए भक्ति भाव की धारा बहते हुए ऐसे ही चलता रहे,

जिन जिन महानुभाव भक्तों ने, महिला पुरुषों ने इस पुनीत कार्य में सहभागिता की है, सभी का मैं,अंतर्मन के मनोभावों से आभार व्यक्त करता हूं, नतमस्तक होकर सभी को धन्यवाद प्रेषित करता हूं! वही रोहित गोराना ने कहा कि, प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी हमारे परिवार के समस्त जनों ने बढ़-चढ़कर प्रत्येक कार्य में अटूट आस्था और विश्वास के साथ इस महान धार्मिक कार्यक्रम को गति देने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ बिना किसी भेदभाव के पारिवारिक संप को बनाकर, श्री दादा दयालु के चरणों में अपनी प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, सेवाएं देकर इस धार्मिक आयोजन को विशाल भव्यता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है, मैं इसी तरह से भविष्य में अन्य कार्यक्रमों में वर्ष पर्यंत सहभागिता बनाए रखने हेतु, समस्त जनों से आवाहन करता हूं, और अंतर्मन के मनोभाव से नतमस्तक होकर सभी का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त करता हूं, श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज समस्त पहरेदार भक्तजनों को वर्ष पर्यंत आरोग्य के साथ ऊर्जा श्री वृद्धि संतान संतति प्रदान करें, सुंदर सुखद कामनाओं के साथ पुनः पुनः आभार,