श्रीराम एवं राम भक्ति से, सराबोर होगा सरदारपुर नगर, दिनांक 30 मार्च श्री राम नवमी गुरुवार शाम 4:00 बजे से आरंभ होगा, अखंड कीर्तन सप्ताह,

भक्ति भाव से सराबोर होगा सरदारपुर नगर,
राम एवं हनुमान भक्ति में झूमेंगे भक्त,
स्थानीय श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज मंदिर सरदारपुर हरे रामा हरे कृष्णा के कीर्तन से भक्ति मय होगा संपूर्ण नगर का माहौल……..
राम राम बोलो मन, हरे राम बोलो रे, कीर्तन पर झूमेंगे भक्तजन,
प्रसन्न होंगे, श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज,
सरदारपुर से……

मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल के साथ,

धर्मेंद्र श्रीवास्तव की धार्मिक रिपोर्ट-:

सन 1935 से आरंभ हुए श्री राम नाम कीर्तन सप्ताह का आरंभ प्रति वर्ष की तरह अदृश्य संत की प्रेरणा से इस वर्ष भी होने जा रहा है,

यह महान धार्मिक आयोजन पुण्य सलिला माही नदी के तट पर स्थित श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर 30 मार्च गुरुवार को श्री राम नवमी से हनुमान जयंती तक अनवरत प्रतिदिन 24 घंटे अखंड रूप से आरंभ रहेगा किर्तन की अखंड बेला 7 अप्रैल रात्रि 8:00 बजे तक शयन आरती के साथ अखंड भंडारे के रूप में भक्तजन महा प्रसादी ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाएंगे,

श्री सत्य सनातन धर्म के मूल ग्रंथ, (श्रीरामचरितमानस)

(श्री रामायण)

एवं अन्य वेद और पुराणों में वर्णन है,

कि “कलयुग केवल नाम अधारा”

“जपत जपत भव सिंधु पारा”

अर्थात कलिकाल में कलयुग में श्री राम और श्री कृष्ण के नामों का कीर्तन करने से व्यक्ति समस्त पापों से मुक्त होकर भवसागर से पार हो जाता है, वही पत्रकार वार्ता में उच्च श्रेणी ठेकेदार श्री द्वारका प्रसाद को गोराणा ने बताया कि यह भक्ति भाव से ओतप्रोत धार्मिक आयोजन उत्साह में वृद्धि एवं मन की तरंगों को अलंकृत करने वाला है, वर्षों से चले आ रहे  इस धार्मिक आयोजन की प्रेरणा श्री हनुमान जी महाराज के आशीर्वाद से मिलती है, और पूरे उत्साह के साथ इन 8 दिनों में भक्तजन अपने-अपने दो 2 घंटे के काल खंड में अपनी अपनी सहभागिता करते हैं, और श्री राम एवं श्री कृष्ण का भक्ति भाव के साथ संकीर्तन करते हैं,

इस महान धार्मिक आयोजन में श्री सत्य सनातन धर्म के अनुयाई बच्चे, महिला, पुरुष, बुजुर्ग, सभी सम्मिलित होकर भक्ति रस का रसपान करते हैं,

इस वर्ष श्री राम नवमी 30 मार्च संध्या 4:00 बजे से कीर्तन सप्ताह प्रारंभ होकर 7 अप्रैल 2023 तक रात्रि मैं अखंड ज्योति परिक्रमा एवं शयन आरती के साथ संपन्न होगा, इसके पश्चात भक्तजन महा प्रसादी ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य बनाएंगे, वही नगर के दयालु भक्त श्री सत्यनारायण पेंटर बताते हैं, कि  दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज की महिमा निराली है,

इनके समक्ष श्री राम का संकीर्तन करने से ऐसा आभास होता है, कि प्रभु राम एवं श्री कृष्ण हमारे निकट ही है,

वही सामाजिक कार्यकर्ता एवं दयालु भक्त सुदीप तिवारी भी भक्तजनों को इस विशाल अखंड कीर्तन सप्ताह धार्मिक आयोजन में आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं!