इन्दौर। अध्ययन कर रहे बीना खुरई निवासी 12 कक्षा के छात्र *नागेन्द्र ठाकुर* का अल्प आयु मे निधन हो गया !!पिता ने भीगी आँखो से पुत्र की आंखों को दान किया, जिससे किसी और के अंधेरी जिंदगी में उजियारा हो सके।समन्वय सेवा~ *मुस्कान सेवादार राजेंद्र जी माखिजा, पवन जी शर्मा, संदीपन आर्य एवं लक्की जी खत्री, राज जी जायसवाल* द्वार प्राप्त हुई!!तकनीकी सेवाएं~ *जीतू बगानी एंव अनिल जी गोरे,* द्वारा प्राप्त हुई!विशेष सहयोग ~संभागायुक्त डॉ पवन जी शर्मा, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ संजय जी दीक्षित, समाज सेवी श्री कुमार जी मंधानी सिविल सर्जन डॉ प्रदीप जी गोयल द्वार विषेश विषेश सहयोग प्राप्त हुआ।शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्रदान सम्पन्न हुआ।