सरदारपुर नगर परिषद, चुनाव के पूर्व, कांग्रेस पार्टी की नगर परिषद के पिछले 17 संकल्प की चर्चा जोरों पर,

नगर परिषद चुनाव 2023 को लेकर,
नगर की जनता हो चुकी है,
जागरूक,
पब्लिक है,
यह सब जानती है……..
समाचार…..
धर्मेंद्र श्रीवास्तव,
नगर परिषद चुनाव के पूर्व,
सरदारपुर नगर के खस्ता हाल पर विस्तृत समाचार,
सभी को ज्ञात है,
नगर के 15 वार्ड में है,
विशेष चर्चा,
कांग्रेस शासित पूर्व परिषद के संकल्प पत्र को लेकर…..
(सरदारपुर में पिछली नगर परिषद कांग्रेस की रही है,)
जिसके अध्यक्ष महेश भाभर रहे हैं,
नगर के चौराहों एवं चौपालों पर चर्चा है,
कांग्रेस के पूर्व (संकल्प पत्र )
की जिसमें 17 संकल्प थे,
कांग्रेस शासित परिषद के द्वारा कुछ दो संकल्प को छोड़कर,
शेष 15 संकल्पों पर कोई कार्य नहीं हुआ………..
मुख्य रूप से हम बात करें तो…….
शुद्ध पेयजल को लेकर कांग्रेस का संकल्प था,
कि प्रतिदिन नलों के माध्यम से घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा,
किंतु पूरे 5 वर्ष नगर के समस्त वार्ड में चौथे दिन एक समय पानी का सप्लाई होता रहा है,

संकल्प में था ,कि नगर में एक बड़े गार्डन का निर्माण किया जाएगा,
किंतु अभी तक कहीं भी कोई गार्डन नगर में दिखाई नहीं दे रहा है,
संकल्प पत्र में था कि,
नगर से बहकर जाने वाली पुण्य सलिला माही नदी का गहरीकरण किया जाएगा,
एवं इसके तट पर लाइटिंग की जाएगी,
बच्चों के लिए मनोरंजक ट्रेन लाकर स्थापित कर बच्चों के लिए सुंदर पर्यटन स्थल का निर्माण किया जाएगा…..

.??????

शेष 10 संकल्पों के विवरण के साथ विस्तृत समाचार…..
शेष भाग अगले प्रकाशित समाचार के साथ……’
आप बने रहिए…..

मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल के साथ……