श्री अग्रसेन क्लब द्वारा आज नवरात्रि के पावन पर्व पर काली माता मंदिर खजराना पर श्री अग्रसेन क्लब द्वारा मां काली माता का 101 लीटर से दूध अभिषेक के साथ माता जी का संपूर्ण सिंगार माता जी को भोग के 3 किलो चांदी के बर्तन के साथ 56 भोग व 151 कन्याओं का पाद पूजन का कार्यक्रम किया गया
151 कन्याओं को पूरी श्रद्धा के साथ चुंदड़ी उड़ाकर पावं में आलता, टीका सिंगार कर उनको स्कूल के शिक्षण सामग्री वितरण करी गई सभी कन्याओं को भोजन करा कर सभी को उपहार दिए गए
आज इंदौर द्वारा स्वच्छता में लगातार छठी बार इंदौर को स्वच्छता का अवार्ड मिला इस अवसर पर क्षेत्र के सफाई कर्मियों का सम्मान भी किया गया संपूर्ण कार्यक्रम निखिल शीतल अग्रवाल पुष्पा एरन (दरबार परिवार) के सानिध्य में हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भाई राजेश जी बंसल (पंप), उषा बंसल, पवन सिंघल (क्रेन), प्रयोग गर्ग, कमल किशोर गर्ग, राधा देवी मित्तल,गोविंद सिंघल (मामा) सुरेश अग्रवाल (रामपिपलिया) बालकिशन जी अग्रवाल (मुसाखेड़ी), मीना अग्रवाल, गोविंद जी मालू, आदि समाजजन उपस्थित हुए
कार्यक्रम का संचालन मीना नारायण गोयल, गजेंद्र रिंकू अग्रवाल, आशीष वंदना मित्तल, राकेश प्रीति गोयल, उमेश सपना मंगल, प्रकाश अंजली बंसल, मनोज मेघा जैन, विशाल मीनू अग्रवाल, अभय पूजा अग्रवाल, चंचल सुमित अग्रवाल, भरत प्रवीण अग्रवाल, राम कविता अग्रवाल, संदीप अलका अग्रवाल,संगम दिपा गोयन,विनीता सुनील गुप्ता आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन दीपक सुषमा गर्ग ने किया आभार शुभम प्रियंका अग्रवाल ने माना।