आचार्य शर्मा नईदिल्ली में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से सम्मानित

इंदौर। श्री पौराणिक प्राच्य विद्या अनुसंधान संस्थान द्वारा खगोल-ज्योतिष एवं वास्तु महासम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में हुआ। इसमें देशभर के खगोलशास्त्रीय व विद्वानों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा “वैदिक’ को धर्म-ज्योतिष एवं अध्यात्म के क्षेत्र में उच्चस्तरीय सेवाओं के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया। आचार्य शर्मा को अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरुण बंसल (नई दिल्ली) सुपसिद्ध हस्तरेखा शास्त्री कर्नल लेखराज शर्मा ( मेरठ ) वरिष्ठ खगोलविद जी. डी. वशिष्ठ ( नई दिल्ली ) एवं प्राच्य विद्या संस्थान के श्री शिव मेहताजी आदि विद्वज्जनों ने उत्तरीय , ज्योतिष सेवा पदक, मोमेंटो व अभिनन्दन पत्र भेंट किया। आचार्य पं. शर्मा धर्म, ज्योतिष व अध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाकार्यों हेतु देश-विदेश की अनेक ज्योतिष संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुके है। उत्कृष्ट ज्योतिषीय सेवार्थ उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। आप प्रदेश के पहले विद्वान है जिन्हें सर्वोच्च शंकर पीठ शृंगेरी शंकराचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। समारोह में देशभर के अनेकानेक ज्योतिर्मनिषि व अति विशिष्ट जन उपस्तिथ थे।