इंदौर । आज धागे पक्के हो गए और रिश्ते कच्चे हो गए
– प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी महाराज जो क्षमाशील होता है वही रक्षा करता है हम सामने वाले की रक्षा करेंगे तो वह हमारी रक्षा करेगा रक्षा, सुरक्षा और क्षमा का बहुत बड़ा महत्व है यह तीन सूत्र को धारण करने वाला कभी असफल नही रहता है *रक्षाबंधन पर्व पर सारगर्भित प्रवचन देते हुए महावीर भवन ईमली बाजार पर प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी महाराज साहब ने कहा कि*
आज के समय में हम देखते हैं कि आज धागे पक्के हो गए हैं और प्रेम, स्नेह और रिश्ते कच्चे हो गए हैं आज त्यौहार भी हम अंतर्मन के भाव से नहीं मनाते हैं हम सिर्फ औपचारिकता निभाते हैं धागे की कीमत आत्मीयता और प्रेम से होती है आज उपहार देखकर दृष्टि बदल जाती है जो आत्मीयता से सच्चे रिश्ते निभाता है उससे कई गुना फल मिलता है जो उसे दिखाई नहीं देता है रक्षाबंधन पर्व पर हृदय को विशाल रखो धागा एक प्रतीक है हमें रक्षा और सुरक्षा का संदेश देता है
पूज्य महासती रमणिक कंवर जी रंजन महाराज ने रक्षाबंधन पर्व पर जैन धर्म के विधान से रक्षा सूत्र का महत्व बताते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित भाई बहनों को रक्षा सूत्र बधवाएं भाई बहन पर मार्मिक चरित्र का वाचन सुनते हुए परिवार जन भाव विभोर हो गए ।
प्रातः प्रातः बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओ ने नवकार मंत्र के जाप में भाग लिया आज के जाप की प्रभावना पदम श्री डॉक्टर नेम नाथ जी जैन साहब के सुपुत्र स्वर्गीय छवि कुमार जैन की पुण्य स्मृति में वितरित की गई 11 चांदी की राखी और एक सोने की राखी का ड्रा खोला गया सभी विजेताओं को राखियां प्रदान की गई संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन स्थानकवासी जैन युवक संघ ने किया सुंदर व्यवस्थित कार्यक्रम को सफल बनाया
ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस नई दिल्ली द्वारा डॉक्टर डेविस जैन प्रेस्टीज ग्रुप को आगामी 15 अगस्त को वीर लोकाशाह पुरस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा संघ के महामंत्री रमेश भंडारी ने वीर लोकाशाह पुरस्कार की जानकारी दी इस अवसर पर आज डॉक्टर डेविस जैन साहेब का संघ की ओर से महामंत्री रमेश भंडारी, हेमंत बोहरा, सुरेश देशलहरा, नरेंद्र मेहता, जिनेश्वर जैन, रितेश कटकानी, सुविधि जवेरी, राजकुमार जैन पंजाबी, हंस कुमार जैन, हनुमान प्रसाद जैन आदि ने सम्मान किया।
धर्म सभा का संचालन संयोजक प्रकाश भटेवरा ने किया आभार युवक संघ के रीतेश कटकानी ने व्यक्त किया।