वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, नवनिर्वाचित पार्षद एवं नगर पदाधिकारियों समेत मंडल अध्यक्षों की बैठक

इंदौर /भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री मान. श्री शिव प्रकाशजी,  क्षेत्रीय संगठन मंत्री मान. अजय जामवाल तथा प्रदेश संगठन महामंत्री मान. हितानंद शर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पधारे। उन्होंने नगर के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, नवनिर्वाचित पार्षद एवं नगर पदाधिकारियों सहित मंडल अध्यक्षों की बैठक ली।
जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मान. अजय जामवाल तथा प्रदेश संगठन महामंत्री मान. हितानंद शर्मा ने भाजपा कार्यालय का जायजा लिया फिर दोपहर 12ः30 बजे इंदौर नगर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों तथा नेताओं से परिचय बैठक की बैठक को संबोधित करते हुए श्री हितानंद शर्मा ने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है सभी जनप्रतिनिधियों इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए
बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर, संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, पूर्व महापौर एवं वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, नगर प्रभारी श्री तेजबहादुर सिंह चौहान, विधायक श्री रमेश मेंदोला, श्री आकाश विजयवर्गीय, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेंद्र हार्डिया, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, आई डी ए अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा,  मध्य प्रदेश सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सूरज केरो, प्रदेश प्रवक्ता श्री उमेश वर्मा, डॉ दिव्या गुप्ता, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन, तीनों नगर महामंत्री श्री संदीप दुबे, श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमती सविता अखंड, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री गोविंद मालू, श्री मधु वर्मा, श्री प्रमोद टंडन, श्री हरिनारायण यादव, श्री विपिन खुजनेरी, श्रीमती मुद्रा शास्त्री श्रीमती अंजू मखीजा उपस्थित रहे।
उसके बाद 3ः30 बजे इंदौर नगर के नवनिर्वाचित पार्षदों की परिचय बैठक आयाेजत की गई जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री मान. श्री शिव प्रकाश भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री मान. श्री शिव प्रकाश ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 73-74 संविधान संशोधन के कारण स्थानीय सरकार की महत्वपूर्णता बनी हुई है और इसको पूर्णतः मूर्त रूप देने का काम पूरे देश में मान्यवर मोदीजी के नेतृत्व में हुआ है। सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से प्र्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र के विकास एवं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करना चाहिए, साथ ही इंदौर नगर स्वच्छता, पानी के संरक्षण आदि अन्य महत्वपूर्व विषयों में देश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है उसे सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर आगे भी प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिवप्रकाशजी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, संगठन नगर प्रभारी श्री तेजबहादूरसिंह, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, सभापति मुन्नालाल यादव सहित समस्त पार्षदगण उपस्थित थे।
तत्पश्चात शाम 6ः30 बजे नगर के समस्त पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों की बैठक ली। जिसकों संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल ने सभी पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों से आव्हान किया कि मा. प्रधानमंत्री श्री मोदीजी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार द्वारा जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, आयुष्मान भारत तथा अन्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर लाभांवित करने का कार्य कार्यकर्ताओं को करना चाहिए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं संभाग प्रभारी श्री भगवानदास सबनानी, संगठन नगर प्रभारी श्री तेजबहादूरसिंह, नगर पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।