इंदौर, । सांवेर रोड स्थित शिवकंठ नगर में श्रावण मास के उपलक्ष्य में स्वयंभू भोलेनाथ का पांच किस्म के करीब एक क्विंटल फूलों से मनोहारी श्रृंगार किया गया। यहां चल रहे श्रावण महोत्सव का समापन श्रावण पूर्णिमा, 11 अगस्त को होगा।
मंदिर से जुड़े गौरव अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1999 में स्वस्तिक प्लास्टिक इंडस्ट्रीज में खुदाई के दौरान जमीन से करीब 6 फीट नीचे भोलेनाथ प्रकट हुए थे। तब यहां पर मंदिर बनाकर भोलेनाथ को विराजित कर दिया गया। बाद में भोलेनाथ के साथ सांईबाबा भी विराजित किए गए। इस तरह यह मंदिर शिव सांई मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त यहां आकर सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं, उनकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है। सावन माह में यहां पूरे माह भगवान को नित्य नूतन स्वरूप में श्रृंगारित किया गया और श्रावण प्रदोष पर आज पांच क्विंटल फलाहारी खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान को 56 भोग भी समर्पित किए गए। केन्द्रीय सांई सेवा समिति के संस्थापक हरि अग्रवाल के आतिथ्य में श्रावणी पूर्णिमा पर समापन होगा।