कथा प्रवक्ता श्री प्रदीप मिश्राजी का ज्योतिष व विद्वत परिषद द्वारा वैदिक मंगल मंत्रोच्चार से सारस्वत अभिनन्दन

 

इन्दोर । देश विदेश में कथा भगवत के माध्यम से सनातन धर्म का सम्यक रूपेण प्रचार प्रसार कर रहे।सुपसिद्ध कथा प्रवक्ता*श्री प्रदीप मिश्राजी का मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद की और से सारस्वत सम्मान किया गया।ज्योतिष व विद्वत परिषद के प्रदेशाध्यक्ष आचार्य पण्डित रामचंद्र शर्मा वैदिक व विद्वानों ने मंगल मन्त्र घोष के साथ शाल,श्रीफल ,उत्तरीय व जगद्गुरु श्री शंकराचार्य का चित्र भेंट कर सारस्वत सम्मान किया गया।आचार्य शर्मा के साथ श्री अशोक भट्ट,श्री दीपेश व्यास,श्री योगेंद्र महंत,आचार्य राजेन्द्र शास्त्री,भवानीशंकर शास्त्री,श्री बृजेश त्रिपाठी सहित अनेक विद्वान उपस्तिथ थे ।श्री मिश्राजी ने विद्वद सम्मान परम्परा की प्रशंसा की व विद्वानों का आभार प्रकट किया।आचार्य शर्मा ने सारस्वत सम्मान के अवसर पर कहा कि  मिश्राजी कथा प्रसंगों के साथ साथ सनातन वैदिक धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे है।निश्चित ही इसका युवकों व सामान्य जन मानस पर अच्छा प्रभाव दृष्टिगोचर हो रहा है। सावन के महीने में शिवा लयों व धर्मस्थलों पर भक्तों की अपार भीड़ उमड़ रही है।सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की दिशा में कथा प्रवक्ता का धर्म सन्देश मिल का पत्थर सबित होगा।आभार योगेंद्र महंत ने व्यक्त किया।