मालवाचंल यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिली सफलता

 

इंदौर। मालवांचल यूनिवर्सिटी और रिसर्च फाउंडेशन आफ इडिया द्वारा ई-पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।इसमें देशभर के विभिन्न यूनिवर्सिटी और कॅालेज के छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। कोविड 19 सिग्नेफिकेंट मेडिकल एंड साइंटिफिक आब्जर्वेशन विषय पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें क्लिनिकल एंड डायगोनिस्टिक ट्रायल,केस स्टडीज,सपोर्ट सिस्टम और मरीजों को मिलने वाली सुविधा जैसे विषय रखे गए थे। इसमें इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के 4 डॅाक्टरों को बेस्ट अवॅार्ड मिला है। इसमें क्लिनिकल एंड डायगोनिस्ट ट्रायल पोस्टर का पहला पुरस्कार इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ़ पैथोलॅाजी डॅा.कीर्ति हाड़ा और डॅा.श्याम सुंदर डोगने को मिला हैं। वहीं केस स्टडीज हाइपोथिसिस कैटेगरी के लिए दूसरा पुरस्कार डॅा.भावना बसंल और डेनिस शिंदे को मिला है।ऑनलाइन शुभारंभ समारोह में इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी प्रो चासंलर डॅा.संजीव नारंग,वाइस चासंलर एन के त्रिपाठी,रजिस्ट्रार डॅा.एम क्रिस्टोफर,डॅा.नेहा जायसवाल,दीपशिखा विनायक शामिल हुए। रिसर्च फाउंडेशन आफ इंडिया के सीईओ डॅा. सौरभ जैन,सीएमडी डॅा.अशोक कुमार गुप्ता,डॅा.अजय जैन,डॅा.मनीष दुबे उपस्थित थे। इस ई पोस्टर प्रतियोगिता के लिए दिल्ली,भोपाल,उदयपुर,इंदौर सहित विभिन्न शहरों के 44 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें प्रतिभागियों ने कोविड 19 के साथ विभिन्न विषयों के बारे में ई-पोस्टर के जरिए जानकारी दी गई। इसमें मेडिकल के अलावा दूसरे कोर्सेस के युवाओं ने भी हिस्सा लिया। इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ हर थीम के विजेताओं को ई-सर्टिफिकेट भी दिए गए।