पश्चिमी क्षेत्र की धार्मिक संस्थाओं के विकास एवं सुविधाओं के लिए बनेगा विशेष मास्टर प्लान

इंदौर, । शहर का पश्चिमी क्षेत्र अनेक धार्मिक स्थलों के बाहुल्य वाला ऐसा क्षेत्र है, जहां प्राचीन काल से धर्म और संस्कृति का संरक्षण होता आया है। अब इस क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के विकास हेतु एक विशेष मास्टर प्लान बनाने की योजना है, ताकि इन सभी स्थानों का विकास हो और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को समुचित सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए इस क्षेत्र के नवनिर्वाचित पार्षदों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक समिति का गठन किया जा रहा है। संस्था सेवा सुरभि ने अपने दो दशक से अधिक के सेवाकाल में अनेक अनुकरणीय सेवा प्रकल्प चलाए हैं। कोरोना काल में जिन लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता की सेवा का अलख जगाया है, उनके प्रयासों को वंदन करना हम सबका नैतिक दायित्व है।

सांसद शंकर लालवानी ने आज सुबह संस्था सेवा सुरभि के तत्वावधान में पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर परिसर स्थित गंगा वाटिका में पौधरोपण एवं कोरोना काल में एम्बुलेंस तथा शव वाहन चलाने वाले चालकों के साथ ही शहर के अन्य सेवाभावी बंधुओं के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उक्त विचार रखे। राम मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज के सानिध्य और पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, पार्षद निरंजनसिंह चौहान, संध्या यादव, पूर्व पार्षद सुरेश मिंडा, ब्रह्मकुमारी हेमलता दीदी के विशेष आतिथ्य में लालवानी ने अग्रवाल समाज के वरिष्ठ सेवाभावी अशोक गुप्ता, श्रद्धा सुमन सेवा समिति के संस्थापक मोहनलाल सोनी, शहर की महिलाओं को ड्राइवर एवं मैकेनिक बनने के लिए प्रेरित करने वाले राजेन्द्र बंधु, पर्यावरणविद राजेन्द्र सिंह एवं कोरोना काल के दौरान एम्बुलेंस वाहन चालक जगदीश पटेल, अशोक मालवी, मोहन मीणा एवं शव वाहन चालक नवनीत वारे को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। प्रारंभ में संस्था के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, 420 ब्रांड पापड़ के प्रमुख नारायण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल हरि अग्रवाल आदि ने अतिथियों को तिरंगा दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में समाजसेवी स्व. प्रकाश सिंघल की प्रथम पुण्यतिथि पर गंगा वाटिका में अतिथियों ने रिमझिम फुहारों के बीच पौधरोपण भी किया। इस पौधरोपण को सिटीजन कॉक फाउंडेशन के ग्रीनजीन मोबाइल एप से टेक्निकल सपोर्ट मिलेगा।  कार्यक्रम के सूत्रधार थे रंगकर्मी संजय पटेल। अंत में आभार माना दीपक अधिकारी ने। अतिथियों ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ, अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रकाशित विचार पट्टिका का लोकार्पण भी किया।