इंदौर,। पतंजलि योग महिला समिति, युवा भारत, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, किसान समिति इंदौर एवं गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 24 जुलाई को सुबह 6 से 8 बजे तक गीता भवन सत्संग सभागृह में योग गुरू बाबा रामदेव की शिष्य एवं पतंजलि योग पीठ हरिद्वार की साध्वी बहन देवादीति के निर्देशन में निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। गीता भवन पर पहले से ही प्रतिदिन सुबह योग का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर जारी है