उद्योग संचालकों के साथ बिजली कंपनी की बैठक

 

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर शहर वृत्त के अधिकारियों की पालदा औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें उद्योग क्षेत्र की विद्युत संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण की बात कही गई। वोल्टेज के उतार चढ़ाव, वितरण ट्रांसफार्मरों कों कवर करने , ट्रिपिंग में कमी लाने के कार्य पर एक सप्ताह में अमल करने के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा एवं कार्यपालन यंत्री श्री डीके तिवारी ने उच्चदाब और जोन प्रभारियों को निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र के खंडेलवाल कंपाउंड और विनायक फीडर के विभाजन के लिए प्राक्कलन तैयार करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पालदा औद्योगिक संघ अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, सचिव श्री अभय अग्रवाल, सदस्य श्री पुष्पेंद्र हार्डिया, श्री अंकित रिजवानी आदि ने विचार, सुझाव प्रस्तुत किए।