इंदौर, । रविवार 24 जुलाई को इंदौर में हो रहे टीवी रिएलिटी शोज के ऑडिशन इंदौर के गुमाश्ता नगर, रणजीत हनुमान के पीछे, स्कीम 71 के सेक्टर बी स्थित वैष्णव इंस्टीटयूड ऑफ मैनेजमेंट के सभागृह में सुबह 9 से सायं 7 बजे तक होंगे। इस ऑडिशन में शामिल होने वाली प्रतिभाओं में से 40 प्रतिभागियों का चयन होगा, जिन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज की जानी-मानी हस्तियों के सामने मिलेगा। इनमें प्रख्यात पार्श्व गायिका उषा उत्थुप, अभिनेत्री एवं नृत्यु साम्राज्ञी सुधा चंद्रन, मिस इंडिया कांटिनेंटल नैनन सिंह, अभिनेत्री जरीना वहाब और बीना बैनर्जी प्रमुख हैं।
फेम एंड ग्लोरी मीडिया के डायरेक्टर शरायु फुकटे एवं उपाध्यक्ष रोहित फुकटे ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी हस्तियां फेम एंड ग्लोरी मीडिया की ओर से टीवी रिएलिटी शो ‘शहजादे हुनर के’ के लिए 3 से 25 वर्ष आयु के ऐसे हुनरमंद बच्चों को जज करेंगी, जो मॉडलिंग, गायन और नृत्य जैसी विधाओं में अपने हुनर का ऑडिशन पास कर आगे जाएंगे और जिन्हें टीवी के रिएलिटी शो के माध्यम से स्वयं की प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आत्मविश्वास है। फेम एंड ग्लोरी मीडिया पूरे देश में टीवी रिएलिटी शोज के लिए कलाकारों के ऑडिशन लेकर उनकी प्रतिभाओं को इस तरह की अनुभवी फिल्मी हस्तियों की सिफारिश पर चयनित करती है। इंदौर में हो रहे ऑडिशंस के लिए प्रतिभागियों में जबरर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।