कारगिल विजय उत्सव  दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण

संस्था सेवा सुरभि द्वारा पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर परिसर, गंगा वाटिका में वृहद आयोजन

इंदौर, । सामाजिक संस्था सेवा सुरभि की मेजबानी में रविवार 24 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंचकुइया स्थित श्रीराम मंदिर परिसर की गंगा वाटिका में कारगिल विजय उत्सव दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण एवं शहर के सेवाभावी बंधुओं तथा कोरोना काल में एम्बुलेंस तथा सेवा वाहन चालकों के सम्मान का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शहर के प्रख्यात गायक वैभव तिवारी की संगीत प्रस्तुति भी इस मौके पर होगी।

संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा, अतुल शेठ एवं मोहन अग्रवाल ने बताया कि देश की आजादी के अमृत महोत्सव के साथ ही कारगिल विजय उत्सव के उपलक्ष्य में महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणदास महाराज एवं साकेतवासी महंतश्री गंगादास फलाहारी बाबा की प्रेरणा से आयोजित इस अभियान में शहर के सभी प्रमुख समाजों के पदाधिकारी, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के कर्ताधर्ता, राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, पर्यावरणविद एवं प्रबुद्धजन शामिल होकर गंगा वाटिका में अग्रवाल परिवार के प्रियजनों की स्मृति में  एक-एक पौधा रोपेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पत्रकार राजेश चेलावत, पद्मश्री जनक पलटा मगिलिगन, पद्मश्री भानू मोढ़े, समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, भरत मोदी, विष्णु बिंदल सहित अनेक विशिष्टजन भी आमंत्रित किए गए हैं। इस अवसर पर पर्यावरणविद राजेन्द्रसिंह, शहर की सैकड़ों महिलाओं को वाहन ड्राइवर एवं मैकेनिक बनने की प्रेरणा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र बंधु एवं श्रद्धा सुमन सेवा समिति के संस्थापक 91 वर्षीय मोहनलाल सोनी, कोरोना काल के दौरान सेवाएं देने वाले एम्बुलेंस ड्रायवर जगदीश पटेल, अशोक मालवी, मोहन मीणा एवं सेवा वाहन चालक नवनीत वारे का सम्मान भी किया जाएगा।