गीता भवन में 24 जुलाई से वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद के श्रीमुख से होगी कथामृत वर्षा
इंदौर, श्रावण मास के पावन अवसर पर शहर में पहली बार 30 धार्मिक-सामाजिक संगठनों की मेजबानी में वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज के श्रीमुख से श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन 24 से 30 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 4 से सायं 7 बजे तक मनोरमागंज स्थित गीता भवन सत्संग सभागृह में किया जा रहा है। कथा के दौरान विभिन्न उत्सव भी मनाए जाएंगे।
आयोजन समिति की ओर से प्रेमचंद गोयल, राजेश बंसल एवं श्याम मोमबत्ती ने बताया कि यह पहला मौका है जब सावन माह में शहर के 30 धार्मिक एवं सामाजिक संगठन मिलकर भागवत ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन करा रहे हैं। इस दिव्य आयोजन में गीता भवन ट्रस्ट के साथ बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन, सूठीबाई दौलतराम छाबछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट, गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट, कल्याण-केटी समूह, स्वस्तिक कोल समूह, रामदेव मन्नालाल गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट सहित शहर के प्रमुख धार्मिक-सामाजिक संगठन भी विभिन्न व्यवस्थाओं में भागीदार बनेंगे।
ज्ञान यज्ञ में पहले दिन रविवार 24 जुलाई को भागवत महात्यम, 25 को नारद चरित्र एवं शुकदेव आगमन, 26 को सती चरित्र एवं शिव विवाह, 27 को प्रहलाद चरित्र एवं कृष्ण जन्मोत्सव, 28 को बाल लीला एवं गोवर्धन पूजा, 29 को रुक्मणी विवाह महोत्सव तथा शनिवार 30 जुलाई को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं फूलों की होली के साथ कथा का समापन होगा। कथा में देश–प्रदेश एवं मालवांचल के अनेक प्रमुख संत-विद्वान भी आएंगे। गीता भवन सत्संग सभागृह में भक्तों की सुविधा के लिए सभी समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। इस दौरान श्रीकृष्ण जन्म, रूक्मणी विवाह, गोवर्धन पूजा सहित अनेक प्रमुख उत्सवों का जीवंत मंचन भी होगा। समापन पर फूलों की होली इस उत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा।