इंदौर, । तपोनिष्ठ संत एवं राम जन्म भूमि मंदिर न्यास के न्यासी युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज के पावन सानिध्य में 26वां ध्यान साधना शिविर एवं सत्संग का दिव्य आयोजन 22 से 28 जुलाई तक साउथ तुकोगंज स्थित पंजाब अरोड़वंशीय समाज भवन पर आयोजित होगा। इस दौरान 23 जुलाई से प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक योगासन तथा प्रातः 8 से 9 एवं सायं 7 से 9 बजे तक ध्यान एवं प्रवचन सत्संग के आयोजन होंगे।
अखंड परमधाम सेवा समिति के अध्यक्ष किशनलाल पाहवा, सचिव राजेश रामबाबू अग्रवाल एवं समन्वयक विजय शादीजा ने बताया कि युग पुरुष के साथ महामंडलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरिजी भी आएंगे। कार्यक्रम संयोजक साध्वी चैतन्य सिंधू के मार्गदर्शन में शुक्रवार 22 जुलाई के सायं 7 बजे इस शिविर का शुभारंभ होगा। इसी तरह गुरू पूर्णिमा का मुख्य महोत्सव गुरूवार 28 जुलाई को सुबह 8 बजे से सत्संग, प्रवचन एवं गुरू पूजन के साथ मनाया जाएगा। इसके पूर्व सुबह 7 से 8 बजे तक योगासन भी होगा। शिविर एवं अन्य सभी कार्यक्रम निःशुल्क हैं, लेकिन प्रवेश के लिए ‘पहले आएं पहले पाए’ आधार पर ही व्यवस्था रहेगी।