आचार्य सुधाशुंजी महाराज 28 को इंदौर आएंगे

आचार्य सुधाशुंजी महाराज इंदौर में 30-31 जुलाई को होगा सत्संग प्रवचन

इंदौर । विश्व जागृति मिशन के प्रमुख एवं प्रख्यात संत आचार्यश्री सुधांशु महाराज 28 जुलाई को दोपहर 3.30 बजे विमान से इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे और वहां से 29 जुलाई की रात को इंदौर आएंगे। वे 30 जुलाई की सुबह 9 बजे  माणिक बाग रोड, चोइथराम हास्पिटल के पास स्थित गुरू अमरदास हाल पर मिशन के सेवादारों को शुभाशीष प्रदान करेंगे। शनिवार 30 जुलाई को ही संध्या 5 बजे से अमरदास हाल पर सत्संग प्रवचन तथा 31 जुलाई को सुबह से गुरू पूर्णिमा महोत्सव में पादुका पूजन के बाद आशीर्वचन देंगे।

      विश्व जागृति मिशन इंदौर के प्रधान राजेन्द्र अग्रवाल एवं कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते पिछले दो वर्षों से गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार आचार्य सुशांशुजी महाराज 28 जुलाई को विमान से दोपहर 3.30 बजे इंदौर आएंगे तथा विमानतल पर स्वागत सत्कार के बाद उनका काफिला वहीं से उज्जैन के लिए प्रस्थित हो जाएगा। उज्जैन से वे 29 जुलाई को रात 8 बजे इंदौर पहुंचकर 30 एव 31 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों में पावन सानिध्य प्रदान करेंगे। उनके सभी कार्यक्रमों का पहला न्यौता आज मिशन के इंदौर मंडल के सेवादारों ने खजराना गणेश, जूनी इंदौर के जूना गणेश, रणजीत हनुमान सरकार एवं मां अन्नपूर्णा के मंदिर में समर्पित किया। इस अवसर पर कृष्णमुरारी शर्मा के साथ दिलीप बड़ोले, विजय पांडे, घनश्याम पटेल, राजेश विजयवर्गीय, अनिल शर्मा बंटी एवं ओम सोलंकी सहित मातृ शक्तियां भी उपस्थित थी। रविवार को मिशन के सेवादारों द्वारा स्कीम 71 स्थित सुरुचि गार्डन पर अपरान्ह 4 बजे से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी रखा गया है।