इंदौर,। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ, भगवान पारदेश्वर का दुग्ध धारा एवं तीर्थ जल से अखंड अभिषेक का क्रम जारी है।
आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा, एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि श्रावण माह में आश्रम पर प्रतिदिन सुबह सैकड़ों श्रद्धालु इन अनुष्ठानों में शामिल होकर भगवान शिवाशिव की आराधना में जुटे हुए हैं। आश्रम पर पहले श्रावण सोमवार, 18 जुलाई को भगवान शिवाशिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। श्रृंगार दर्शन सायं 6 बजे से शुरू होगा। शिव महिम्न पाठ एवं शिव आराधना के नियमित आयोजन भी जारी हैं। प्रदोष पर्व पर भी भोले बाबा की आराधना का विशेष आयोजन होगा।
हरियाली अमावस्या पर पूज्य ‘भगवन’ की 11वीं पुण्यतिथि – आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ 11वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर प्रातः 9.30 बजे से पूज्य ‘भगवन’ के पाद पूजन, षोडशोपचार पूजन, अभिषेक-आरती, कन्या पूजन, संत एवं ब्राह्मण पूजन सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे।