इंदौर, । अग्रवाल समाज के चार प्रमुख संगठनों द्वारा पहली बार निःशुल्क पांच दिवसीय मेगा योग कैम्प का वृहद आयोजन बुधवार 27 जुलाई से रविवार 31 जुलाई तक राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रख्यात योग विशेषज्ञ मनोज गर्ग (योग टेम्पल) द्वारा सभी साधकों को पांच दिनों में दो किलो तक वजन कम करने और अन्य बीमारियों से मुक्ति दिलाने हेतु अनेक मंत्र दिए जाएंगे। पुणे की प्रख्यात योग ट्रेनर मेगासिंह एवं जुम्बा ट्रेनर तेजश्री भी इस शिविर में साधकों का मार्गदर्शन करेंगी।
शिविर संयोजक किशोर गोयल, राजेश बंसल एवं योगी मनोज गर्ग ने बताया कि अग्रसेन महासभा, बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन, गोयल पारमार्थिक ट्रस्ट एवं योग टेम्पल की संयुक्त मेजबानी में हो रहे इस शिविर में सभी साधकों को निःशुल्क योगा मेट, प्रतिदिन पौष्टिक नाश्ता एवं ज्यूस, विशेष डाइट प्लान और डायबीटिज, माईग्रेन, कब्ज, एसीडीटी, अपच, रक्तचाप आदि रोगों से मुक्ति के लिए लाभप्रद प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे। शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 7 से 8.30 बजे तक रहेगा। शिविर में योग एवं हेल्थ के प्रति गंभीर लोगों से ही शामिल होने का आग्रह किया गया है।