इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर गुरूपूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में आज सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। महिलाओं के अलग-अलग समूहों ने गुरूवंदना स्वरूप भजनों के माध्यम से आश्रम के संस्थापक ब्रम्हलीन स्वामी श्री गिरिजानंद सरस्वती ’भगवन’ के मंदिर में कतारबद्ध होकर उनकी पादुकाओं का पूजन किया। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा सहित अनेक श्रद्धालुओं ने आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में ‘भगवन’ की चरण पादुकाओ का पूजन एवं अभिषेक किया। सांसद, शंकर लालवानी, महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव एवं अन्य राजनेताओं ने भी आश्रम पहुंचकर महामंडलेश्वरजी का पूजन किया और पूज्य ‘भगवन’ के मंदिर में दर्शन कर पादुकाओं का भी पूजन किया। आसपास के शहरों एवं कस्बों के श्रद्धालु भी गुरूपूजन के लिए बड़ी संख्या में आए। इस अवसर पर देशभर में फैले भगवन के अनेक वेदपाठी शिष्यों ने भी एक दिन पहले ही आश्रम आकर भगवन की प्रतिमा का आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार किया।