सावन में श्रीविद्याधाम  पर 71 वैदिक  विद्वानों द्वारा अतिरूद्र महायज्ञ शुरू

इंदौर,  । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर श्रावण मास में अभिषेकात्मक शिव आराधना के दिव्य अनुष्ठान महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आज प्रदोष व्रत से प्रारंभ हो गए। इस दौरान 71 वैदिक विद्वानों द्वारा अभिषेकात्मक अतिरुद्र महायज्ञ का संकल्प लिया गया। सामूहिक शिव आराधना के अनुष्ठान होंगे। प्रत्येक सोमवार एवं प्रदोष को पूजा अभिषेक तथा सायं 6 बजे से श्रृंगार दर्शन भी होंगे।  गुरू पूर्णिमा महोत्सव गुरूवार 13 जुलाई को सुबह 9 बजे सदगुरू पादुका पूजन के साथ मनाया जाएगा।

आश्रम परिवार के पूनमचंद अग्रवाल, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने बताया कि आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की प्रेरणा से महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आज अभिषाकत्मक अतिरूद्र महायज्ञ का महासंकल्प लिया गया। महामंडलेश्वरजी के साथ सुरेश-मृदुला शाहरा, यदुनंदन-ललिता माहेश्वरी, राजेन्द्र-निर्मला महाजन एवं पूनमचंद अग्रवाल सहित अनेक भक्तों ने श्री श्रीविद्याधाम परिवार की ओर से संकल्प किया। अतिरूद्र महायज्ञ में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालु कार्यालय पर संपर्क कर सकेंगे। श्रावण मास में विद्याधाम पर गुरूवार 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर पूज्य भगवन की पुण्यतिथि के अवसर पर सुबह 9 बजे से पादुका पूजन होगा।