इंदौर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं एम् जी एम् मेडिकल कॉलेज एवं एन टी ई पी के संयुक्त कोलेबोरेशन से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, “आइये टीबी के विषय में बात करें ” कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेंद्र पी जोशी (डिप्टी डायरेक्टर गवर्नर जनरल ट्यूबरक्लोसिस, सेंट्रल टीबी डिवीज़न इंदौर) ने की, एम् जी एम् मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे,
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ सुमित शुक्ला अध्यक्ष के स्वागत उदबोधन से हुआ तत्पश्चात डीन डॉ संजय दीक्षित ने कार्यक्रम में पधारे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल असोसिएशन एवं जनरल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन के चिकित्स्कों से आग्रह किया की वे किस तरह से नोटिफिकशन को बढ़ावा देकर एवं अन्य गतिविधिया करके इंदौर को प्रथम टीबी मुक्त शहर की श्रेणी में ला सकते है जैसे आज इंदौर टीबी में स्वच्छता में प्रथम है
डॉ राजेंद्र जोशी ने वर्ष २०२५ में भारत को टीबी मुक्त करने के लिए टर्गेट से सबको अवगत कराया एवं उपस्थित सभी डॉक्टर्स, जमीनी कार्यकर्ता, एनजीओ एवं उपस्थित सभी लोगों से अनुरोध किया की अकेले सरकार भारत को टीबी मुक्त नहीं कर सकती इसके लिए सभी के समूहिक सहयोग की आवश्यकता है,
साथ ही उन्होंने टीबी मुक्त भारत को एक जन आंदोलन के रूप में अपनाने की इच्छा ज़ाहिर की साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा चलाई योजनाओ के बारे में सभी को अवगत करवाया एवं सभी चिकित्सकों से अनुरोध किया की राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के निक्षय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से देखे जारहे टीबी मरीजों की जानकारी अंकित करे ताकि इंदौर के सभी मरीजों की शीघ्रतिशीघ्र पकड़ कर पूर्ण उपचार प्रदान कर शहर को टीबी मुक्त किया जा सके, उन्होंने उपस्थित लोगों से सुझाव मांगे की किस तरह हम सब मिलकर इंदौर शहर को टीबी मुक्त कर सके।
उपस्थित डॉक्टरों से वार्तालाप कर उनके सुझाव लिए, इस दौरान उपस्थित चिकित्सकों ने टीबी नोटिफिकेशन में आ रही अपनी परेशानियों को साझा किया और डॉ राजेंद्र जोशी ने उनकी परेशानियों एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया,
डॉ सलिल भार्गव ने जिला क्षय अधिकारी डॉ राहुल श्रीवास्तव से आग्रह किया कि वे ऐसे सेंटर्स जो निशुल्क टीबी एवं एच आई व्ही की निशुल्क जांच हो रही है की सूचि बनाकर सभी चूकित्सकों को उपलब्ध करवा देवे ,
इस दौरान ने उपस्थित चिकित्सकों से निवेदन किया की वे अधिक अधिक से संख्या में मरीजों के सैंपल भेजे ताकि जल्दी से डायग्नोसिस किया जा सके
इस दौरान उपस्थित महानुभावों को टीबी मुक्त इंदौर एवं भारत हेतु शपथ ग्रहण भी करवाई गयी ,डॉ बी की सैत्या मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया
कार्यक्रम का संचालन डॉ सलिल भार्गव प्रोफेसर एंड हेड टीबी एवं क्षय रोग विभाग ने किया ।शहर कई जाने माने चिकित्सक डॉ उपेंद्र सोनी, डॉ प्रवीण दानी, डॉ विजय छजलानी , डॉ अरविन्द जैन, डॉ विजय छजलानी, डॉ रुपेश मोदी के साथ साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स, जनरल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन, एनजीओ जो टीबी में कार्य कर रहे जैसे सीईटीआई, ऑपरेशन आशा, आदर्श जान सेवा संसथान, GLRA India के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे l