62 वर्ष की आयु में कल्पना शर्मा ने 200 कि.मी. साइकिल सवारी तय की सवा 11 घंटे में

इंदौर,  । सरकारी कायदों की माने तो 62 वर्ष की आयु रिटायरमेंट की होती है, लेकिन शहर की 62 वर्षीया महिला कल्पना शर्मा ने अपने जोश और जुनून से वह कर दिखाया, जो 26 वर्ष की आयु वाले युवा भी नहीं कर पाते। जी हां, हाल ही शिक्षा विभाग से अध्यापक के पद से सेवा निवृत्त हुई कल्पना शर्मा ने सेवा निवृत्ति के बाद अपने सायकलिंग के शौक को न केवल फिर से शुरु किया, बल्कि इसी 3 जुलाई को 206.08 किलोमीटर की बीआरएम राइड को भी निर्धारित समय सीमा से पहले तय कर नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है।

अन्नपूर्णा क्षेत्र के रेवेन्यू नगर में रहने वाली श्रीमती कल्पना शर्मा ने रविवार को बीआरएम राइड को निर्धारित समय सीमा से भी कम समय में सफलतापूर्वक पूरा किया। यह राइड बायपास स्थित डीकेथलॉन से प्रारंभ होकर तेजाजी नगर चौराहे से यू टर्न लेकर भोपाल रोड स्थित डोडी तक निर्धारित थी, जिसे कल्पना शर्मा ने 11 घंटे 16 मिनट 59 सैकंड में पूरी कर ली, जबिक इसके लिए निर्धारित समय साढ़े 13 घंटे का था। इस दौरान उनकी साइकिल 18.3 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार से चली। श्रीमती कल्पना शर्मा की आयु 62 वर्ष है और उनके एक बेटा तथा बेटी विदेश में पदस्थ हैं। सायकलिंग का उनका शौक ज्यादा पुराना नहीं है, सेवा निवृत्ति के बाद उन्होंने 17 मार्च 2022 को अपने इस सायकलिंग के शौक को पूरा करने का संकल्प लिया और मात्र दस दिन बाद ही 27 मार्च को 50 किलोमीटर की राइड पूरी की। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 100 और 150 किलोमीटर तक की राइड भी उन्होंने मार्च से जून के दौरान तय की। रविवार 3 जुलाई को डीकेथलॉन वाली राइड को पूरा कर कल्पनाजी ने अपने साथी राइडर्स को भी हैरत में डाल दिया। अपनी इस सफलता के लिए कल्पना शर्मा को अपने स्नेहीजनों और मित्रों से तो बधाई मिल ही रही है, लेकिन अन्य राइडर्स के लिए भी वे प्रेरणा का केन्द्र बन गई हैं। अपने वाट्सअप ग्रुप पर उन्होंने इस बीआरएम राइड के फोटो भी साथी राइडर्स के साथ शेयर किए हैं।