श्यामाचरण शुक्ल नगर के सभी पट्टों का नवीनीकरण होगा – शिवराज

इंदौर, । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज वार्ड 63 के श्यामाचरण शुक्ल में भूमि के पट्टों के नवीनीकरण करने और यहां के रहवासियों को भूस्वामी की तरह अधिकार दिलाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करने तथा क्षेत्र के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा बताई गई सभी समस्याओं के त्वरित समाधान करने के साथ ही गरीब बस्तियों के उन बच्चों को मेडिकल कालेज में पढ़ाई के लिए अपनी और से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की, जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे।
मुख्यमंत्री ने आज श्यामाचरण शुक्ल नगर में वार्ड 63 के भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल के समर्थन में आयोजित महती सभा में कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर और पिछड़े वर्ग की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है। इस दिशा में अब जननी सुरक्षा योजना में प्रसूति के लिए 12 हजार रुपए की सहायता राशि देने, प्राकृतिक आपदा में आकस्मिक मृत्यु होने पर तत्काल 4 लाख रुपए की सहायता देने, लाड़ली लक्ष्मी और संबल योजना का विस्तार करने जैसे कदम उठाए गए हैं। भाजपा की सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। आपको अपने वार्ड के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल और शहर के विकास के लिए महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को वोट देकर विजयी बनाना है। उन्होंने श्यामाचरण शुक्ल नगर के रहवासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन को पढ़कर घोषणा की कि यहां के रहवासियों को मिली हुई पट्टे की जमीन के नवीनीकरण और अन्य समस्याओं का निराकरण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। क्षेत्र के विधायक आकाश विजयवर्गीय जो भी समस्याएं बताएंगे, उन्हें तत्काल हल किया जाएगा। यहां के लोगों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। भाजपा की नगर निगम परिषद बनते ही सभी समस्याएं दूर कर दी जाएंगी। प्रारंभ में वार्ड 63 के चुनाव प्रभारी गोविंद सिंघल, चुनाव संचालक धर्मेश बबलू मित्तल, प्रदीप नरवले, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, रितेश विरांग, आदित्य दीक्षित, भारत मथुरावाला, पूर्व पार्षद मीना अग्रवाल, रामदास गर्ग, बंटी गोयल, क्षेत्र के सभी 22 बूथ संयोजकों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।