युवा महापौर प्रगति का नया इतिहास रचेगा-श्री विष्णुदत्त शर्मा

इंदौर /भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा अपने इंदौर प्रवास के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा विजय संकल्प रैली में सम्मिलित हुए सर्वप्रथम उन्होंने राजमोहल्ला से शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि आज इंदौर में महापौर चुनाव के प्रत्याशी मेरे नौजवान साथी श्री पुष्यमित्र भार्गव और 85 वार्डों के पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष श्री सौगात मिश्रा एवं युवा मोर्चा के नौजवान साथियों ने इस युवा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया है।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि आज छात्र राजनीति से निकले हुए लोग इंदौर एवं मध्य प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं यह छात्र राजनीति की ही देन है और इसलिए आज युवा विजय संकल्प रैली का शुभारंभ शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा से किया जा रहा है इस प्रतिमा को देखे तो वह समय याद आता है कि जब केसरिया साफा अपने सर पर बांध एक युवा क्रांतिकारी जिसने कहा था कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है जिसे सुनकर आज भी युवाओं में जोश भर जाता है इसलिए हम युवा विजय संकल्प रैली के साथ श्री पुष्यमित्र भार्गव को जिता कर उस विकास की यात्रा को निरंतर जारी रखेंगे जो विकास यात्रा इंदौर को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हमारी सरकारों हमारे जनप्रतिनिधियों और मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने और मैं तो यह भी कहूंगा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मिली है क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री की भी निगाह लगातार इंदौर पर बनी रहती है कि इंदौर इस ही तरह लगातार आगे बढ़ता रहे ।
पूरे भारत के अंदर स्वच्छता से लेकर हर क्षेत्र में इंदौर जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है आज हमारी जिम्मेदारी बनती है कि इस नगर निगम के चुनाव में युवा महापौर प्रत्याशी को ऐतिहासिक बहुमत के साथ जिताकर इंदौर की जो विकास यात्रा चल रही है इस विकास यात्रा को जारी रखना है क्योंकि जो 2003 से पहले का मध्य प्रदेश था तब बंटाधार नंबर वन दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश को बंटाधार कर दिया था और गलती से 15 महीने की सरकार ने कमलनाथ के नेतृत्व में बंटाधार टु मे हर गरीब का हक छीन लिया था पर आज हमें गर्व है उस बीमारू राज्य को हमने माननीय शिवराज सिंह के नेतृत्व में विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है और अब मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने की और ले जाने का काम नगर निकाय के चुनाव के माध्यम से भी ऐतिहासिक बहुमत से जीत कर हमारे नौजवान साथी और हमारा नेतृत्व मिलकर करेगा ऐसा आज इस युवा विजय संकल्प रैली में हम सब लोग भगवा केसरिया बांध के विजय का संकल्प ले जो 10 तारीख को लिया था ,हर बूथ पर हमने बूथ विजय का संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था और आज भारतीय जनता पार्टी पूरे मध्यप्रदेश के 16 के 16 नगर निगम 76 नगर पालिका और सभी नगर परिषद जीतेंगे, आज इस देश के युवाओं को भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद और राम प्रसाद बिस्मिल से प्रेरणा लेकर सजग प्रहरी के रूप में रहने की आवश्यकता है ताकि उदयपुर और महाराष्ट्र जैसी घटना देश में यह लोग आगे ना कर सके अगर हमने भारत माता के जयकारे के साथ तैयारी नहीं की तो ऐसे लोग कांग्रेस जैसे दलों के नेतृत्व में ओर पनपेंगे।
इसलिए हमें संकल्प लेना है कि सारे पार्षद प्रत्याशी एवं महापौर पद के प्रत्याशी श्री पुत्र मित्र भार्गव को बहुमत से जिताना है और गपोडीयो को हराना है उन्होंने युवाओं से कहा कि “तुम युवा हो काल को भी काल से लिख देते हो इस देश का सौभाग्य खून से लिख देते हो ठान लोगे तुम मगर इस युग को नई तस्वीर दोगे और गर्जना से दुश्मन के तुम कलेजे चीर दोगे“ इसके पश्चात युवा संकल्प विजय रैली प्रारंभ हुई जोकि बंबई बाजार से गुरुद्वारा होते हुए राजवाड़ा पहुंची जहां पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा ने मां अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का समापन किया।