विधायक रमेश मेंदोला एवं महापौर प्रत्याशी ने गणेश गोयल के साथ किया जनसंपर्क

दस बरसों में भी वार्ड 21 की समस्याएं जस की तस

अब भाजपा को सौंप दें इस वार्ड के विकास का जिम्मा

इंदौर, ।वार्ड 21 से भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल के समर्थन में शनिवार रात विधायक रमेश मेंदोला एवं महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने पूरे वार्ड में खुली जीप में सवार होकर सघन जनसंपर्क किया। इस मौके पर विधायक मेंदोला ने कहा कि वार्ड 21 के जागरुक नागरिकों को समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस को दिया गया वोट इस शहर और वार्ड को बरसों पीछे धकेल देगा। पिछले दस बरसों में कांग्रेस के पार्षद ने यहां अपने राजनीति चलाने के अलावा कुछ नहीं किया है। जल समस्या, सड़कों की जीर्ण-शीर्ण हालत, बिजली के तारों का मकड़जाल, अनेक बस्तियों में जल जमाव और मेरे विधायक काल में लोकार्पित किए गए 109 बगीचों की दुर्दशा जैसी समस्याएं हमारे सामने हैं। यदि फिर से हमने गलती दोहराई तो यह वार्ड और दस साल पीछे चला जाएगा। इसलिए भाजपा के कर्मठ और मैदानी प्रत्याशी गणेश गोयल को भारी बहुमत से विजय बनाएं।

       जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल एवं महापौर प्रत्याशी भार्गव का लगभग सभी क्षेत्रों में धुआंधार स्वागत हुआ। आतिशबाजी से लेकर लड्डू वितरण, साफे बांधने, आरती उतारने पुष्प वर्षा करने और तिलक लगाने के दृश्य शुरू से अंत तक देखने को मिले। वार्ड के सैकड़ों महिला पुरुष इस जनसंपर्क अभियान में पूरे समय साथ में रहे। जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं हुई, जहां भार्गव एवं विधायक मेंदोला तथा गणेश गोयल ने कांग्रेस के निकम्मेपन को आड़े हाथों लेते हुए नागरिकों का आव्हान किया कि वे इंदौर के गौरव को बढ़ाने के लिए भाजपा को विजयी बनाएं एवं वार्ड 21 में कांग्रेस प्रत्याशी की असलियत को समझकर भाजपा को ही वोट दें। भाजपा ही इस वार्ड और शहर का विकास कर सकती है। भाजपा प्रत्याशी गणेश गोयल ने वादा किया कि वे इस वार्ड की प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु 24 घंटे, 365 दिन आम आदमी के लिए अपने दरवाजे खुले रखेंगे।