वार्ड 63 में भाजपा प्रत्याशी के जनसंपर्क से समूचा अग्रवाल नगर हुआ भगवामय

इंदौर,  वार्ड 63 के भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल ने आज अग्रवाल नगर में घऱ-घर और गली-गली पहुंचकर भाजपा के लिए स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद मांगा । रविवार होने के कारण आज समूचा अग्रवाल नगर भाजपा प्रत्याशी के स्वागत में उमड़  पड़ा। कहीं केसरिया साफे बांधे गए तो कहीं आरती उतारकर तिलक लगाए गए । इस जनसंपर्क के कारण समूचा अग्रवाल नगर आज भगवा रंग में रंगा नजर आया । महिलाओं और युवतियों ने विजय के प्रतीक श्रीफल भेंट किए और उन्हें आश्वस्त किया कि वार्ड के विकास के लिए उनका वोट भाजपा को ही जाएगा। मृदुल अग्रवाल ने भी नुक्कड़ सभाओं में कहा कि कांग्रेस को वोट देना वार्ड और शहर के सत्यानाश को न्यौता देने जैसा होगा।

भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुआत अग्रवाल नगर उद्यान से की । उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, चुनाव प्रभारी गोविंद सिंघल, चुनाव संचालक धर्मेश बबलू मित्तल, रितेश वीरांग, विनोद शर्मा, मयूरेश गर्ग, नितेश अग्रवाल कालू, रानू नेत्रम, अमन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी थीं । अग्रवाल नगर के लगभग सभी घरों में भाजपा प्रत्याशी का जबर्दस्त स्वागत हुआ । हर उम्र के नागरिकों ने उन्हें अपना समर्थन और सहयोग देने का वादा किया। मृदुल अग्रवाल ने कहा कि वे इस वार्ड के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए वचनबद्ध हैं । विधायक आकाश विजयवर्गीय चाहते हैं कि वार्ड 63 शहर का सबसे सुंदर और व्यवस्थित वार्ड बने । इसके लिए उन्होंने करोड़ों की योजनाएं बना रखी हैं, जिनमें वार्ड के सभी बगीचों, सड़कों, ड्रेनेज, सीवरेज और स्ट्रीट लाइट आदि के नवीनीकरण के प्रोजेक्ट बनाए हैं । नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन सभी योजनाओं पर अमल शुरू हो जाएगा । जनसंपर्क के दौरान मृदुल अग्रवाल अनेक बहुमंजिला भवनों में भी सीढियां चढ़कर पहुंचे और मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ पूरे समय लगभग तीन सौ कार्यकर्ता साथ चलें ।