कांग्रेस को वोट देना मतलब वार्ड 63 के विनाश को न्यौता देना – मृदुल अग्रवाल

 

इंदौर, । वार्ड 63 के भाजपा प्रत्याशी मृदुल अग्रवाल ने आज अग्रवाल नगर के पास स्थित मां दुर्गा नगर में घर-घर और बहुमंजिला भवनों तक पहुंचकर अपने लिए स्नेह और समर्थन की गुहार लगाई। मृदुल ने कहा कि कांग्रेस अब अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रही है। खुद कांग्रेस के ही नेता कहने लगे हैं कि कांग्रेस अब जिंदा लाश बन गई है। इस तरह की पार्टी के भरोसे न तो किसी वार्ड का विकास हो सकता है और न ही शहर का। कांग्रेस को वोट देना मतलब विनाश को न्यौता देना।
मृदुल अग्रवाल का आज सुबह अग्रवाल नगर के पास स्थित मां दुर्गा नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में आत्मीय स्वागत हुआ। चुनाव प्रभारी गोविंद सिंघल, चुनाव संचालक धर्मेश बबलू मित्तल, विनोद शर्मा, रीतेश वीरांग, विशाल मित्तल एवं क्षेत्र के प्रमुख सक्रिय सहयोगी, वर्षा मूलचंदानी, श्वेता सोनकर, ममता सोनकर, रमेश जोशी, हर्षल पांडे, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मृदुल अग्रवाल का स्वागत किया। बहुमंजिला भवनों में भी वे तीसरी और चौथी मंजिल तक पहुंचे, जहां उनका तिलक लगाकर, आरती उतारकर और पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। गोयल के समर्थन में पूरे वार्ड में अब भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से घर-घर जाकर भाजपा की नीतियां एवं कार्यक्रम बता रहे हैं। क्षेत्र की जनसमस्याओं को भी मृदुल ने स्वयं लिखना शुरू कर दिया है और प्रायः सभी स्थानों पर वे नुक्कड़ सभाओं में आश्वस्त कर रहे हैं कि वार्ड के विकास के लिए उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।